दिल्ली की संकरी गलियों में पीसीआर की तरह दौडेंगी फायर ब्रिगेड की क्यूआरवी, सीएम रेखा गुप्ता करेंगी शुभारंभ
दिल्ली में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने क्यूआरवी तैनात करने की पहल की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 17 सितंबर को इसका अनावरण करेंगी। ये छोटे वाहन संकरी गलियों में जल्दी पहुंचकर आग पर काबू पाएंगे जिससे बड़े हादसों को टाला जा सकेगा। पहले चरण में 24 क्यूआरवी तैनात किए जाएंगे जिनमें आवश्यक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ होगा।

मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। राजधानी की संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है।
अक्सर बड़ी दमकल गाड़ियों को इन इलाकों में पहुंचने में देरी होती है, जिससे आग विकराल रूप ले लेती है और रेस्क्यू अभियान में भी मुश्किलें आती हैं।
इसी समस्या के समाधान के लिए अब विभाग छोटे वाहन क्विक रिस्पाॅन्स व्हीकल (क्यूआरवी) तैनात करेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 17 सितंबर को इस योजना का औपचारिक अनावरण करेंगी।
अधिकारियों के मुताबिक, इस कदम से दमकल विभाग की प्रतिक्रिया समय में उल्लेखनीय कमी आएगी और जान-माल के नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
दमकल विभाग के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक के मुताबिक, ये छोटी और आधुनिक गाड़ियां पुलिस की पीसीआर वैन की तर्ज पर 24 घंटे चयनित जगहों पर तैनात रहेंगी।
यह जगह वह हैं जहां अकसर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं और दमकलकर्मियों को इन जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इन वाहनों की तैनाती के बाद अब आग लगने की सूचना मिलते ही ये तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू करेंगी। इससे शुरुआती लपटों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और बड़े हादसों को टाला जा सकेगा।
योजना के तहत पहले चरण में 24 क्यूआरवी, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 50 गाड़ियां विभिन्न संवेदनशील बाजारों और इलाकों में तैनात की जाएंगी। इन वाहनों में आवश्यक फायरफाइटिंग उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहेगा।
इन गाड़ियों में क्या है खास
- दमकल विभाग की नई एक्सएल6 गाड़ियों में सौ लीटर का वाटर टैंक और 25 लीटर का फाेम टैंक उपलब्ध रहेगा।
- इसमें 180 की स्पीड का हाई प्रेशर पंप लगा रहेगा, जो 15 मीटर तक छिड़काव करने में सक्षम है।
- इन वाहनों में हाई प्रेशर और नार्मल प्रेशर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- आग पर काबू पाने के लिए 21 लीटर प्रति मिनट का प्रेशर भी इन वाहनों में दिया गया है।
इन इलाकों में वाहन रहेंगे तैनात
- जनकपुरी - हस्तल गांव
- नजफगढ़ - विशाल गार्डन, नजफगढ़ रोड
- जनकपुरी - पीवीआर/डीडीए काॅम्प्लेक्स, विकासपुरी
- भिकाजीकामा पैलेस - महरौली पुलिस स्टेशन
- वसंत कुंज - डेरा गांव मोड़
- वसंत कुंज - इग्नू, मैदान गढ़ी
- वसंत कुंज - घिटौरनी मेट्रो स्टेशन/आया नगर मेट्रो स्टेशन
- रोहिणी सेक्टर-16 - बादली औद्योगिक क्षेत्र
- जहांगीरपुरी - संत नगर बुराड़ी मुख्य चौक
- रूप नगर - आदर्श नगर/आजादपुर टर्मिनल
- रूप नगर - वजीराबाद गांव
- संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर - स्वरूप नगर
- मथुरा रोड - लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट पुलिस स्टेशन
- शास्त्री नगर - सोनिया विहार, सभापुर गांव के नजदीक
- गीता काॅलोनी - गांधी नगर मार्केट
- चांदनी चौक - मुख्य बाजार पहाड़गंज
- भोरगढ़ - अलीपुर पुलिस थाना
- भोरगढ़ - जेजे काॅलोनी बवाना
- चाणक्यपुरी - सदर बाजार, दिल्ली कैंट
- केशवपुरम - रानी बाग मार्केट
- जवालापुरी - नांगलोई पुलिस थाना
- गोकलपुरी - डीएलएफ करावल नगर
- मोती नगर - गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल, रघुबीर नगर
- द्वारका - पालम गोल चक्कर, द्वारका
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्रों को जेईई और नीट की फ्री कोचिंग, रजिस्ट्रेशन के लिए शेड्यूल जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।