Delhi Fire: जगतपुरी में बैट्री बनाने की अवैध फैक्ट्री में आग से दो लोगों की मौत, एक जख्मी
Delhi Jagatpuri Fire दिल्ली के जगतपुरी इलाके में मंगलवार को बैट्री बनाने की अवैध फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें धुएं से दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान तनवीर व नुसरत के रूप में हुई है। दमकल की नौ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी में अवैध फैक्ट्रियों में आग लगने से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती 24 जून को रिठाला में बैग व नैपकिन बनाने की अवैध फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत की घटना को लोग भूले नहीं थे कि मंगलवार रात जगतपुरी थाना क्षेत्र में बैट्री बनाने की अवैध फैक्ट्री में आग लग गई।
इस घटना में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। आग लगने पर 35 गज के चार मंजिला मकान में 10 लोग फंस गए। आग पहली मंजिल पर बनी फैक्ट्री में लगी थी, जिसका धुंआ पूरे मकान में भर गया। एक युवक ने जान बचाने के लिए पहली मंजिल से गली में कूदकर जान बचाई।
सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अंदर फंसे 10 लोगों को बाहर निकाला। इनमें छह लोगों को सुरक्षित निकालने में पुलिस कामयाब रही, जबकि झुलसी हुई हालत में तीन व ऊपर से कूदने से घायल क युवक को डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने तनवीर व नुसरत को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, आसिफ की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। कूदने से घायल हुए फैजल का हेडगेवार में ही इलाज चल रहा है। दमकल की नौ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। जगतपुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फैक्ट्री मालिक तस्लीम किराये पर जगह लेकर ये फैक्ट्री चला रहा था। वैसे आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि पुराना गोविंदपुरा में चार मंजिला मकान की पहली मंजिल पर आग लगी है।
पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। धुंआ ऊपरी मंजिल तक भरा हुआ था। दमकल की गाड़ियां अंदर तक नहीं जा सकीं तो करीब 60 मीटर दूर से पाइप के जरिये पानी पहुंचाया गया। नौ लोगों को बाहर निकाला गया। एक युवक पहले ही बाहर आ गया था। दो लोगों की मौत हुई है और दो का इलाज चल रहा है।
मकान की पहली मंजिल पर मोबाइल फोन के पावर बैंक बनाने की फैक्ट्री थी। दूसरी मंजिल पर लहंगे बनाने की फैक्ट्री थी। खुरेजी निवासी फैजल ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त पहली मंजिल की फैक्ट्री में वह चार कर्मचारी थे। अचानक आग लगी और फैक्ट्री में फैल गई। वह जान बचाने के लिए बालकनी से गली में कूद गया। आग कैसे लगी उसे नहीं पता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।