Delhi: LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और हेल्पर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
दिल्ली में एक एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक में आग लगने का जानकारी सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैपिटल कोर्ट भवन से पानी का पाइप भी ले लि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मुनिरका के पास एक एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक में आग लगने का जानकारी सामने आई है। हालांकि कुछ ही मिनट बाद ड्राइवर और हेल्पर की मदद से आग पर काबू पा लिया।
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा- जेब्रा-35-अल्फा के कर्मचारियों को मुनिरका के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक के केबिन में आग लगने की सूचना मिली थी। कॉल मिलते ही पीसीआर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को केबिन में आग के नीचे पाया।
कैपिटल कोर्ट से लिया पानी का पाइप
मौके पर पहुंचे के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाला। पीसीआर कर्मचारियों ने वैन से आग बुझाने वाला सिलेंडर निकाल लिया और पास के कैपिटल कोर्ट भवन से पानी का पाइप भी ले लिया और मौके पर दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया।
ट्रक में एलपीजी गैस सिलेंडर लदे होने के कारण उन्होंने लोगों को मौके से दूर रखा। कर्मचारियों की सूझबूझ से आग लगने की बड़ी घटना टल गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।