Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: साउथ एक्स की दुकान में लगी आग, अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:32 AM (IST)

    दिल्ली के साउथ एक्स में एक कपड़े की दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। डिफेंस कॉलोनी के पास स्थित दुकान में लगी आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

    Hero Image
    आग बुझाते दमकल कर्मी और मौके पर जमा स्थानीय लोग। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। डिफेंस कॉलोनी कल्ट फिट के पास साउथ एक्स स्थित एक दुकान में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

    आग कपड़ों से संबंधित दुकान में लगी थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, बाहरी दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह सिलिंडर विस्फोट होने के बाद आसपास की तीन झुग्गियों में आग फैल गई। झुग्गियों में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बताई। वहीं, इस हादसे में एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई।

    महिला की पहचान 44 वर्षीय रीता के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7:54 बजे सूचना मिली कि वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के एक झुग्गी में आग लगने की जानकारी मिली। तुरंत पास के फायर स्टेशन से दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी ने देखा कि आग चार झुग्गियों में फैल गई है। आग लगने के बाद भागने के दौरान महिला घायल हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।