Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिर धरी रह गई मनीष सिसोदिया की आस, 5 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत; कोर्ट ने CBI से मांगी ताजा जांच रिपोर्ट

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:51 AM (IST)

    दिल्ली के शराब घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अलग-अलग मामलों में आरोपी बनाए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने एक बार फिर राहत देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सीबीआई मामले में सुनवाई करते हुए मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 5 फरवरी तक बढ़ा दी है।

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर नहीं मिली राहत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में दो-दो केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा आरोपी बनाए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली।

    दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सीबीआई मामले की सुनवाई करते हुए मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 5 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है।

    इसके साथ ही अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच की ताजा स्टेटस रिपोर्ट भी फाइल करने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें