Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Excise Policy: केजरीवाल और दुर्गेश पाठक पर चलेगा भ्रष्टाचार का केस? कोर्ट ने CBI को दिए 15 दिन

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:50 PM (IST)

    Delhi Excise Policy Scam दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप विधायक दुर्गेश पाठक पर भी मुकदमा चल सकता है। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दोनों पर मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए 15 दिन का समय दिया।

    Hero Image
    सीबीआई को कोर्ट ने भ्रष्टाचार का केस चलाने के लिए दी 15 दिन की मोहलत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam: आबकारी नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए 15 दिन का समय दिया। अदालत ने यह आदेश तब दिया, जब एजेंसी ने सूचित किया कि अभी तक संबंधित अधिकारियों से मंजूरी नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने केंद्रीय एजेंसी को आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए 27 अगस्त तक का समय दिया है, क्योंकि उन्हें बताया गया कि संबंधित अधिकारियों से मंजूरी अभी तक नहीं मिली है। सीबीआई ने पहले मामले में उनसे जांच करने के लिए मंजूरी हासिल की थी।

    20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य पाठक को केजरीवाल का बहुत करीबी माना जाता है। न्यायाधीश ने 8 अगस्त को मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी थी।

    ये भी पढ़ें- 'फिर नियम तोड़ा तो कम हो जाएंगे अधिकार', तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने CM केजरीवाल को दी चेतावनी