Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के पुल मिठाई पर दो माह में ही लौटा अतिक्रमण, एमसीडी और दिल्ली पुलिस बेखबर; कार्रवाई का असर नहीं

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी दिल्ली के पुल मिठाई पर अतिक्रमण की समस्या बरकरार है। एमसीडी ने अतिक्रमण हटाया था लेकिन दो महीने में फिर से रेहड़ी-पटरी वालों और झुग्गियों ने कब्जा कर लिया है। इससे जाम और अपराध बढ़ गए हैं। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने स्थायी समाधान की मांग की है ताकि अतिक्रमण दोबारा न हो।

    Hero Image
    पुल मिठाई पर दो माह में ही लौटा अतिक्रमण, सुस्त एमसीडी व दिल्ली पुलिस।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक मई को दिल्ली के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सिविक एजेंसियों को जीरो टालरेंस नीति अपनाने को कहा था। उसके एक दिन बाद दो मई को ही एमसीडी ने पुरानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे ब्रिज पुल मिठाई पर दशकों से अतिक्रमण को दिल्ली पुलिस के सहयोग से कुछ घंटों में हटा दिया था, लेकिन दो माह बीतते-बीतते अतिक्रमण पुरानी स्थिति में फिर से लौट आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर, एक किमी से अधिक की सड़क व फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी वालों के साथ ही झुग्गियाें की बसावट हो गई है। नतीजतन, जाम और आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि, एमसीडी के अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां दोबारा अतिक्रमण नहीं होगा। वर्तमान में अब इसपर 20 से अधिक झुग्गियां व 300 से अधिक रेहड़ी-पटरी की दुकानें मौजूद हो गई है।

    पुल मिठाई पुरानी दिल्ली का प्रमुख चौराहा भी है, जो पुरानी दिल्ली को सदर बाजार, तीस हजारी न्यायालय, बर्फखाना चौक, कश्मीरी गेट, आजाद मार्केट व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को जोड़ता है। इस अतिक्रमण को हटाने की मांग वर्षों से स्थानीय निवासियों के साथ ही आस-पास के बाजारों के दुकानदार करते आ रहे थे।

    ये बसावट यहां करीब 30 वर्ष से है। यह सूखे मेवे, अनाज व मसालों के बाजार के रूप में पहचान बन गई है। जहां नकली व खराब गुणवत्ता के उत्पाद सस्ते दर पर बेचे जा रहे थे। पूर्व में भी इसे हटाने के कई बार प्रयास हुए, लेकिन यह फिर आकर बस जाती थी। इस बार भी दुकानदारों ने यह आशंका जताते हुए सड़कों के साथ ही फुटपाथ को सरफेस पार्किंग के लिए आवंटित करने की मांग की थी। ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो और पार्किंग होने पर जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी, लेकिन उनकी मांगों पर एमसीडी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

    पुल मिठाई पर अतिक्रमण से जाम की समस्या बढ़ गई है। हमारा आग्रह है कि ऐसी व्यवस्था हो, जिससे यह समस्या बार-बार नहीं लौटे। - राजेंद्र शर्मा, महासचिव, फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन

    मैं, खुद स्थलीय निरीक्षण करुंगा तथा अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। - विकास टांक, अध्यक्ष, सिटी एसपी जोन