Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Encounter: कुख्यात बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, बाल-बाल बचे ACP; आरोपी गोली लगने से घायल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:47 AM (IST)

    दिल्ली के सराय काले खान बस अड्डे के पास पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। ज्वाइंट ऑपरेशन में एसटीएफ और साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने ललित नाम के बदमाश को गोली लगने से घायल कर दिया। मुठभेड़ में एक एसीपी बाल-बाल बचे। आरोपी दो दर्जन वारदातों में शामिल था और कई मामलों में भगोड़ा घोषित था।

    Hero Image
    दिल्ली में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में सराय काले खान बस अड्डे के पास पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि ज्वाइंट ऑपरेशन में एसटीएफ और साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट व सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस की एक बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में आरोरी ललित गोली लगने से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में एसीपी लाजपत नगर बीपी जैकेट की वजह से बाल-बाल बच गए। वहीं, आरोपी लगभग दो दर्जन वारदातों में शामिल था। कई केसों में अदालतों द्वारा भगोड़ा घोषित था। घायल बदमाश साकेत थाने के एक मुकदमे में 14 वर्ष का सजायाफ्ता भी है।

    पुलिस ने बदमाश के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।