Power Demand: दिल्ली में बिजली की मांग का रिकॉर्ड टूटा, अप्रैल में पहली बार 6 हजार मेगावाट से ज्यादा पहुंची डिमांड
Delhi Power Demand दिल्ली में गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई है। अप्रैल में पहली बार बिजली की अधिकतम मांग 6000 मेगावाट से ऊपर प ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बढ़ रही गर्मी से दिल्ली में बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट के ऊपर पहुंच गई। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की चुनौती है।
पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ रही है। इससे बिजली की खपत भी बढ़ी है। नौ अप्रैल को अधिकतम मांग 54 सौ से अधिक पहुंच गई थी। उसके बाद इसमें कुछ गिरावट आई थी। लेकिन पिछले दिनों गर्मी बढ़ने से यह 55 सौ से 57 मेगावाट के आसपास थी, लेकिन सोमवार अपराह्न साढ़े तीन बजे यह 6015 मेगावाट तक पहुंच गई।
पहले कब पहुंची थी इतनी डिमांड?
इससे पहले अप्रैल में छह हजार मेगावाट से अधिक मांग वर्ष 2022 में दर्ज हुई थी। अधिकतम मांग के साथ ही न्यूनतम मांग में भी वृद्धि दर्ज हुई है। रविवार को सुबह लगभग 10 बजे न्यूनतम मांग 3736 मेगावाट थी। सोमवार को यह साढ़े सात बजे 4012 तक पहुंच गई।
मांग बढ़ने से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होती है। डिस्काम अधिकारियों का कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में लोड बढ़ने से बिजली नेटवर्क में खराबी होने की संभावना रहती है।
गर्मी ने नहीं होगी बिजली कटौती
बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस व टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) का कहना है कि मांग के अनुरुप बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। लंबी अवधि के समझौतों के साथ ही, पावर बैंकिंग के माध्यम से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिससे कि किसी भी तरह की खराबी को कम समय में ठीक किया जा सके।
बिजली वितरण कंपनियों के क्षेत्र में सोमवार को अधिकतम मांग
- बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेडः 2590 मेगावाट
- बीएसईएस युमना पावर लिमिटेडः 1290 मेगावाट
- टीपीडीडीएलः 1817 मेगावाट
इससे पहले अप्रैल में अधिकतम मांग
- वर्ष 2024- 5447 मेगावाट
- वर्ष 2023 - 5422 मेगावाट
- वर्ष 2022- 6197 मेगावाट
28 अप्रैल को अधिकतम मांग
- वर्ष 2025- 6015
- वर्ष 2024- 4994 मेगावाट
- वर्ष 2023- 4428 मेगावाट
- वर्ष 2022- 6050 मेगावाट

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।