Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Delhi Election Result 2025: 10 सीटों में 5 पर BJP तो 5 पर AAP जीती, संगम विहार में रही कांटे की टक्कर

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:08 AM (IST)

    South Delhi Chunav Result 2025 दिल्ली चुनाव के नतीजों ने दक्षिणी दिल्ली में जश्न का माहौल बना दिया है। भाजपा और आप दोनों ही पार्टियों के समर्थकों जीत का जश्न मनाया। कई सीटों पर परिणाम को लेकर सांसें अटकी रहीं लेकिन अंत में दोनों पार्टियों ने पांच-पांच सीटों पर जीत हासिल की। मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को करीबी अंतर से हराया। समर्थक ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए।

    Hero Image
    South Delhi Election Result 2025: दक्षिणी दिल्ली की सीटों पर कौन-कौन जीता?

    मुहम्मद रईस, दक्षिणी दिल्ली। तीन बार से राजधानी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को इस बार करारी शिकस्त मिली है। आम आदमी पार्टी के दिग्गज अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। हालांकि दक्षिणी दिल्ली के नतीजों ने जख्मों पर थोड़ा मरहम जरूर लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री आतिशी ने करीबी अंतर से भाजपा के रमेश बिधूड़ी को शिकस्त दी तो वहीं तुगलकाबाद, बदरपुर, अंबेडकर नगर और देवली में भी पार्टी जीत दोहराने में कामयाब रही।

    दोनों पार्टियों के समर्थकों मनाया जश्न

    यहां पांच-पांच जीत के साथ दोनों पार्टियों के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया तो वहीं जमकर आतिशबाजी भी की। मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग मतगणना स्थल के बाहर सुबह से ही भाजपा व आप समर्थकों ने डेरा डाल लिया।

    यहां जंगपुरा, कालकाजी, ओखला और कस्तूरबा नगर विधानसभा के मतों की गणना होनी थी। जंगपुरा में भाजपा के तारविंदर सिंह मारवाह सुबह से ही बढ़त बनाए हुए थे।

    ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे समर्थक

    समर्थक नारेबाजी करते ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे। सबसे पहले इसी सीट का परिणाम आया तो मारवाह समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी की। इसके तुरंत बाद कस्तूरबा नगर से नीरज बैसोया की सीट फाइनल होते ही भाजपा समर्थकों का उत्साह दोगुना हो गया। ढोल नगाड़े बजने लगे। वहीं कुछ उत्साहित समर्थक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगी जीप गेट तक लेकर पहुंच गए।

    नीरज बैसोया के बाहर निकलते ही उन्हों कंधे पर उठा लिया। फूल-मालाओं से लादकर समर्थकों ने अभिनंदन किया। इसके बाद ही कालकाजी सीट का भी रिजल्ट आया। भाजपा के रमेश बिधूड़ी की हार से भाजपा समर्थकों का उत्साह कुछ फीका पड़ा तो आप समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचने लगे।

    ओखला सीट पर अमानतुल्लाह की बड़ी जीत

    उधर, ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान की अजेय बढ़त ने आप समर्थकों का उत्साह दोगुना कर दिया। कुछ ऐसा ही नजारा ओखला फेज-तीन स्थित दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के बाहर नजर आया।

    संगम विहार, बदरपुर और तुगलकाबाद से कौन जीता?

    बदरपुर, तुगलकाबाद और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती यहां हुई। भाजपा ने संगम विहार तो आप ने बदरपुर और तुगलकाबाद से जीत दर्ज की।

    सिरी फोर्ट स्थित जीजाबाई महिला आइटीआइ मतगणना स्थल पर दक्षिणी जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती हुई। मालवीय नगर, महरौली व छतरपुर सीट पर भाजपा जीती, जबकि आप देवली और अंबेडकर नगर सीट बचाने में कामयाब रही।