Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मेयर पद के लिए दौड़ शुरू, AAP या BJP कौन मारेगा बाजी? चर्चा में ये नाम सबसे आगे

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:12 AM (IST)

    Delhi Election Mayor दिल्ली में मेयर और उप-मेयर चुनाव की घोषणा के साथ ही पार्षदों में होड़ शुरू हो गई है। भाजपा बहुमत के साथ तैयार है तो आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। 25 अप्रैल को चुनाव है और 21 अप्रैल तक नामांकन होना है। भाजपा जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशी का चयन करेगी। आप व भाजपा से सात नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

    Hero Image
    शुरू हुई दौड़ महापौर की दौड़, सभी को साधने का गणित लगा रहे दल

    निहाल सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली में मेयर व उप मेयर चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पार्टियों में पद पाने की लालसा रखने वाले पार्षदों की दौड़ भी शुरू हो गई है। जहां भाजपा में के पास बहुमत होने से उसके पास दावेदारों की भरमार है तो वहीं अल्पमत में होने के बाद भी आप भी प्रत्याशी उतारकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को कब मिलेगा नया मेयर?

    अब तो देखना होगा कि 25 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव कौन बाजी मारेगा। 21 अप्रैल को चूंकि नामांकन प्रक्रिया को पूरा होना है तो जब तक पार्टियों को हर हाल में प्रत्याशियों को लेकर पत्ते खोलने होंगे। हालांकि प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर कई नाम चर्चा में दोनों पार्टियों की ओर से चल रहे हैं। अब देखना होगा कि किसका भाग्य साथ देता है।

    कौन हो सकता है नया चेहरा?

    दिल्ली में भाजपा के पास कई ऐसे पार्षद हैं जो तीन बार के पार्षद हैं। ऐसे में अनुभवी पार्षदों में बात करें तो तीन बार पार्षद रहने वालों में गौतमपुरी वार्ड से पार्षद व पूर्व मेयर सत्या शर्मा, नीमा भगत का नाम दौड़ में शामिल है।

    वहीं, रोहिणी ई वार्ड से पार्षद व पूर्वकालिक उत्तरी निगम में स्थायी समिति के चेयरमैन रहे प्रवेश वाही और गुलाब सिंह राठौर का नाम दौड़ में शामिल हैं।

    इसके अलावा भाजपा में दो बार पार्षद रहने वालों में पूर्व मेयर व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष जय भगवान यादव और पूर्व स्थायी समिति के चेयरमैन संदीप कपूर, पूर्व उप मेयर योगेश वर्मा का नाम दौड़ में शामिल है। वहीं, इसके अलावा भी कोई पहली बार का पार्षद भी प्रत्याशी बनाकर भाजपा चौंका सकती है।

    भाजपा व आप से मेयर प्रत्याशी के ये चेहरे हैं खास

    • इकबाल सिंह
    • प्रवेश वाही
    • संदीप कपूर
    • मुकेश गोयल
    • योगेश वर्मा
    • सारिका चौधरी
    • जय भगवान

    जातिगत समीकरण पर हो सकता है मेयर प्रत्याशी

    सूत्रों के मुताबिक भाजपा दिल्ली सरकार में सीएम से लेकर मंत्रिमंडल के जातिगत समीकरण के हिसाब से दिल्ली के मेयर और उप मेयर के प्रत्याशी पर विचार करेगी। वहीं, आने वाले दिनों में स्थायी समिति का गठन भी होना है तो चेयरमैन पद के लिए कौन प्रत्याशी हो सकता है उसको भी देखेगी।

    वहीं, आम आदमी पार्टी भी अल्पमत में होंने के बाद भाजपा का खुला मैदान नहीं देगी। चूंकि भाजपा ने भी बहुमत न होने के बाद पिछले तीन चुनावों में आप के प्रत्याशी उतारे थे। ऐसे में आप अब भाजपा के बहुमत में होने के बाद भी प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही जिस प्रकार भाजपा ने जितने के लिए तिकड़म की थी वैसी तिकड़म आप कर सकती है।

    AAP से किसे मिलेगा मौका?

    आप में पांच बार के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल का नाम मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं। वहीं, दरियागंज वार्ड से पार्षद सारिका चौधरी भी प्रत्याशी हो सकती है। उनका नाम पिछले वर्ष आरक्षित श्रेणी से मेयर बनाने के लिए भी दौड़ में था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया।

    comedy show banner
    comedy show banner