Interview: विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल को दी खुली चुनौती, बोले- दिल्ली के विकास कार्यों पर जहां चाहें कर लें बहस
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 को लेकर भाजपा आक्रामक मुद्रा में है। पार्टी ने आप के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए दो चरणों में घोषणापत्र जारी किए हैं। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि ये चुनाव बदलाव का चुनाव है। दस साल में दिल्ली की बदहाली केजरीवाल का झूठ उनका नाटक और उनका भ्रष्टाचार जनता देख चुकी है।
वीके शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार अधिक आक्रामक मुद्रा में है। आप के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए वह अब तक दो चरणों में घोषणापत्र ला चुकी है और विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए इनमें कई लुभावनी घोषणाएं की हैं।
जिस तरह से चुनावी गतिविधियां जारी हैं, वह दर्शाता है कि आप का इस बार पहले से अधिक मजबूत और एकजुट भाजपा से मुकाबला है। ऐसे में क्या हैं प्रमुख मुद्दे और इन मुद्दों को लेकर क्या है भाजपा का रुख, इसे लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से दैनिक जागरण के वीके शुक्ला ने विस्तृत बात की। प्रस्तुत हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश...
आपने विधानसभा में कैग रिपोर्ट नहीं रखने का मुद्दा उठाया और हाई कोर्ट में भी गए, भाजपा इस पर इतना आक्रामक क्यों है?
मेरा सवाल ये है कि आप सरकार अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए इस हद तक कैसे जा सकती है कि सात साल से इसने एक भी कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी है। यह 14 विभागों की रिपोर्ट दबाकर बैठी है।
इनमें आबकारी घोटाला, मुख्यमंत्री का शीशमहल घोटाले से लेकर तमाम घोटाले दर्ज हैं। जनता को सच जानने का हक है। एलजी के कई बार पत्र लिखने के बाद भी ये लोग रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं। मजबूरन मुझे हाई कोर्ट जाना पड़ा। हाई कोर्ट ने भी इनसे पूछा कि रिपोर्ट क्यों नहीं पेश करते हैं। हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप की लहर में भाजपा दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंची, अब इस चुनाव को आप कैसे देखते हैं?
साफ दिख रहा है कि ये चुनाव पिछले दोनों चुनावों से बिल्कुल अलग है। ये चुनाव बदलाव का चुनाव है। दस साल में दिल्ली की बदहाली, केजरीवाल का झूठ, उनका नाटक और उनका भ्रष्टाचार जनता देख चुकी है। कोई एक आबकारी घोटाला या शीशमहल घोटाला ही नहीं, ऐसे कई घोटालों में आप सरकार लिप्त है।
केजरीवाल और उनकी पार्टी के जिन अन्य नेताओं को कोर्ट से जमानत मिली हुई है, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के पूरे सुबूत हैं, जांच एजेंसियां ये सुबूत अदालत को दे चुकी हैं। जमानत मिलने को ये सभी खुद की बेगुनाही के रूप में दिखाकर दिल्ली के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
लेकिन, आप नेताओं का कहना है कि भाजपा ने उन्हें झूठे मुकदमो में फंसाया है?
मैं पूछता हूं, ये मुकदमे झूठे थे तो केजरीवाल और उनके अन्य नेता चार महीने से लेकर दो साल तक जेल में क्यों बंद रहे? आप किसी को ऐसे ही बंद कर सकते हैं क्या? देश में न्याय प्रणाली इतनी मजबूत है, किसी को बिना वजह जेल में बंद नहीं रखा जा सकता और वो भी ऐसे नेताओं को, जो लाखों खर्चकर अदालत में बड़े-बड़े वकील खड़े करते थे।
इनका ये कहना कि इन्होंने घोटाला नहीं किया, जनता को गुमराह करने के लिए है। मैं फिर से दोहरा रहा हूं, जमानत मिल जाना किसी का अपराध समाप्त हो जाने का सुबूत नहीं है।
भाजपा आप सरकार की रेवड़ियों का लगातार विरोध करती रही, फिर इस बार ऐसी क्या मजबूरी हुई कि आपको भी रेवड़ियां लेकर आना पड़ा?
देखिए, किसी सरकार की जो योजना होती है, वो किसी पार्टी की नहीं होती, सरकार की होती है। जो नई सरकार आती है, वो उसे आगे ही बढ़ाती है। ऐसे में जो सरकार की मौजूदा योजनाएं हैं वो भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी, फर्क सिर्फ इतना है कि अब हम ये बात जनता को बता रहे हैं, ताकि वो केजरीवाल के झूठ से भ्रमित न हों कि भाजपा के आने पर ये योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।
AAP लगातार यह कह रही है कि भाजपा ने दिल्ली में कुछ काम किया है तो बताए, भाजपा केवल गाली-गलौज कर चुनाव जीतना चाहती है। आप क्या कहेंगे?
आप का यह बहुत ही घटिया आरोप है। हमारी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती है कि वह पिछले दस साल में अपनी सरकार के कराए गए विकास कार्यों की लिस्ट लेकर आएं और मैं केंद्र में हमारी सरकार द्वारा दिल्ली के विकास को लेकर कराए गए कार्यों की लिस्ट लेकर आऊंगा। वह जहां चाहें, हमसे बहस करें। हम उन्हें बता देंगे कि केंद्र में हमारी सरकार ने दिल्ली के लोगों का जीवन किस तरीके से आसान किया है, लोगों को सुविधाएं देने के लिए क्या-क्या काम किए हैं।
...तो क्या दिल्ली में विकास कार्यों की भाजपा की लिस्ट ज्यादा लंबी है?
यही बात हम समझाना चाह रहे हैं कि दिल्ली की सत्ता में रहने के दौरान आप की सरकार ने कोई काम नहीं किया। जबकि केंद्र सरकार ने अनगिनत काम किए, जिनकी लिस्ट वास्तव में बहुत लंबी है।
आपको आश्चर्य होगा कि दिल्ली सरकार के एक साल के कुल बजट से ज्यादा हर साल केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में पैसा खर्च करती है, जो एक लाख करोड़ के करीब है। प्रगति मैदान सुरंग सड़क, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, द्वारका एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस वे, मेट्रो का चौथा चरण और इस जैसी अनेक परियोजनाएं दिल्ली को मोदी सरकार की देन हैं।
केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात कही तो आप एक कदम बढ़कर 2500 रुपये देने की बात कर रहे हैं, इसे कैसे देखा जाए?
केजरीवाल की घोषणा वास्तव में भाजपा की ही योजना को दिल्ली में परोसने जैसा है। भाजपा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में अलग अलग नाम से ये योजना दे रही है। दिल्ली में भाजपा आएगी तो यहां भी महिलाओं को ये राशि दी जाएगी।
मैं केजरीवाल से पूछता हूं कि पंजाब में घोषणा करने के बाद भी महिलाओं को पैसे क्यों नहीं दिए? दूसरी बात, आप कह रहे हैं कि हमारी सरकार आएगी तो फरवरी में हम पानी के बिल माफ कर देंगे, अरे भाई...अभी सरकार किसकी है, तबसे अब तक में क्यों नहीं माफ कर दिए?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।