Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा शुरू

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:38 AM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे प्रचार बंद होने के बाद उम्मीदवारों की असली परीक्षा शुरू होगी। मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जाएंगे और विरोधी उम्मीदवारों के प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशें तेज हो जाएंगी। इस रणनीति में जो उम्मीदवार या दल सफल होगा उसकी जीत सुनिश्चित होगी।

    Hero Image
    दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) प्रचार का आखिरी दिन सोमवार है। शाम को पांच बजे प्रचार बंद होने के बाद उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा शुरू होगी। मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जाएंगे तो वहीं अपने पाले में करने के लिए हर जुगत लगाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जनवरी से चल रहा था चुनाव प्रचार

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी से चुनाव प्रचार चल रहा था। तब से उम्मीदवार सुबह से लेकर शाम तक प्रचार में जुटे रहते थे। कहीं पर चुनावी सभा को संबोधित करते तो कहीं पर घर-घर जाकर संपर्क करते। इस दौरान उनके समर्थकों ने विरोधी उम्मीदवार के ऐसे प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की है, जो अच्छी संख्या में मतदाताओं पर अपना प्रभाव रखते हैं।

    रात के अंधेरे में संपर्क का प्रयास करेंगे कार्यकर्ता

    ऐसे कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले अपने पक्ष में लाने के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों ने रणनीति बनाई है कि वह उन्हें अपने पक्ष में कैसे लाएं। उम्मीदवार अपनी रणनीति के अनुसार विरोधी के प्रभावशाली कार्यकर्ताओं से रात के अंधेरे में संपर्क करने का प्रयास करेंगे। ताकि उनको उस क्षेत्र में भी वोट मिल सके।

    विरोधी के प्रभावशाली समर्थक को पहले उम्मीदवार पूरी तरह से चुनाव जीतने का अपना गणित बताएंगे। तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे।

    मतदाताओं से अपने पक्ष में लाने की चुनौती

    खासतौर पर यह रणनीति कैंपों में रहने वाले मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान कराने की योजना है। यह रणनीति राजनीतिक दलों से संबंधित उम्मीदवारों की होगी।

    आरके पुरम क्षेत्र में आयोजित रैली में लोगों का अभिवादन लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ में कई भाजपा नेता।

    कई उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने क्षेत्र में समर्थित मतदाताओं पर पूरी नजर लगाकर रखें हुए हैं। ताकि कोई उनके मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन देकर सेंध लगाने का प्रयास न करे। इस तरह की घटनाओं की शिकायत करने के लिए मोबाइल से वीडियो भी बनाने के बारे में कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारों ने हिदायत दी हैं।

    उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों से सतर्क रहने के लिए कहा है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से भी इस तरह की घटनाओं पर ध्यान रखने के लिए टीमों का गठन किया गया है। अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शिकायत करने के लिए उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को दिए गए हैं। इस रणनीति में जो उम्मीदवार या दल सफल हो जाएगा, उसकी बल्ले-बल्ले होगी।

    रागनी बजाकर किया जा रहा चुनाव प्रचार

    विधानसभा चुनाव में हरियाणा से सटे क्षेत्रों में रागनियों से प्रचार करने का तरीका अपनाया है। आटो पर माइक लगाकर पहले देश भक्ति की रागनी गाते हैं और फिर उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हैं।

    हरियाणा में पंडित लख्मीचंद, राजेंद्र खरकिया जैसे लोक गायकों की रागनी काफी सुनी और पसंद की जाती हैं। इन रागनियों का दिल्ली के हरियाणा से सटे हुए विधानसभा चुनाव में भी काफी पसंद की जाती हैं। रागनियों को बुजुर्ग मतदाता तन्मयता से सुन रहे हैं।