Delhi Election 2025: चुनावी वादों के भंवर में दिल्ली के वोटर, AAP, BJP और कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा
Delhi Vidhan Sabha Election 2025 के लिए आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। तीनों ही दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त बिजली पानी बस यात्रा महिलाओं के लिए सम्मान राशि बुजुर्गों के लिए पेंशन ऑटो चालकों के लिए बीमा और छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा जैसी कई घोषणाएं की हैं लेकिन क्या ये घोषणाएं मतदाताओं को प्रभावित कर पाएंगी?

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में जीत हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सहित भाजपा व कांग्रेस ने भी चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है।
हालात ये हैं कि तीनों राजनीतिक दलों के बीच मुफ्त की घोषणाएं करने की होड़ मची हुई है। तीनों ही दल इस मोर्चे पर एक दूसरे को मात देने में जुटे हुए हैं। महिलाओं से लेकर छात्रों व बुजर्गों से लेकर ऑटो रिक्शा चालकों तक के लिए मुफ्त की घोषणाएं करने में एक दूसरे को पछाड़ने पर आमादा हैं।
इन घोषणाओं के दम पर कौन आगे निकलेगा और कौन पीछे रहेगा, यह तो आठ फरवरी को ही पता चलेगा। किन्तु मतदाताओं की सोच और राय इसे लेकर अलग अलग है।
महिलाओं के लिए घोषणाएं
आम आदमी पार्टी : महिला सम्मान योजना के तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
भाजपा : भाजपा की ओर से महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की भी घोषणा की गई है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता की जाएगी।
कांग्रेस : कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
बुजुर्गों के लिए एलान
आम आदमी पार्टी : दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की है। इसके तहत सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
भाजपा : भाजपा की ओर से बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज और पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की बात कही है। इस तरह से पार्टी ने बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज का वादा किया है। साथ ही 60-70 साल के बुजुर्गों के तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है।
कांग्रेस : कांग्रेस ने दिल्ली में सभी को 25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने की घोषणा की है।
ऑटो चालकों के लिए घोषणाएं
आम आदमी पार्टी : आप ने ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है। साथ ही ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का वादा किया है। ऑटो चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये देने का भी वादा किया गया है।
भाजपा : भाजपा ने ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने का एलान किया है। साथ ही उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ उनके बच्चों को स्कालरशिप देने का भी वादा किया है।
कांग्रेस : ऑटो चालकों के लिए फिलहाल कांग्रेस की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों इसे लेकर कोई घोषणा पार्टी की तरफ से की जा सकती है।
छात्रों के लिए घोषणाएं
आम आदमी पार्टी : आप ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर दिल्ली में छात्र-छात्राओं को बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। साथ ही मेट्रो के किराए में भी 50 प्रतिशत छूट को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा दलित छात्र छात्राओं को विदेश में पढ़ाने के लिए स्कालरशिप की भी घोषणा की गई है।
भाजपा : भाजपा की ओर से घोषणा की गई है कि सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी।
कांग्रेस : कांग्रेस ने युवा उड़ान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत शिक्षित युवा बेरोजगारों को 8500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
महंगाई के मोर्चे पर बड़े एलान
भाजपा : भाजपा ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी व होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है। वहीं अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन भी देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस : कांग्रेस ने सरकार बनने पर हर महीन 500 रुपये में गैस सिलेंडर व राशन किट देने की घोषणा की है। राशन किट में पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, छह किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती होगी।
आम आदमी पार्टी : फिलहाल पार्टी की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है।
पानी-बिजली होगा मुफ्त?
आम आदमी पार्टी : आप ने दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली और 21,000 लीटर फ्री पानी देने की घोषणा की है।
भाजपा : भाजपा ने घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री बिजली-पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं जारी रहेंगी।
कांग्रेस : कांग्रेस की तरफ से घोषणा की गई है कि दिल्ली में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
क्या कहते हैं मतदाता?
पार्टी और उम्मीदवार भी महत्वपूर्ण
मुफ्त घोषणाएं तो ठीक हैं, लेकिन राजनीतिक दल और उसका उम्मीदवार भी मायने रखता है। पार्टी का प्रदर्शन भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। -रमेश पाल शर्मा, सेवानिवृत्त बुजुर्ग
विकास का विजन नहीं किसी के पास
मुफ्त घोषणाएं तो सभी दल कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में विकास का स्पष्ट विजन किसी के पास नजर नहीं आता। मतदाता ऐसी पार्टी की सरकार चाहता है जो विकास करे, हर समय लड़ना या रोना धोना न करे। -डॉ आजाद कुमार, चिकित्सक
जिम्मेदार सरकार होनी चाहिए
घोषणाएं तो ठीक हैं, लेकिन सरकार ऐसी ही बननी चाहिए जो अपने वादों को पूरा करे। अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निवर्हन करे। शहर की बुनियादी सुविधाएं बेहतर करना और विकास करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। -वीणा, गृहिणी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।