Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: AAP की कांग्रेस को धमकियां...', क्या टूटने की कगार पर I.N.D.I.A. गठबंधन?

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 12:43 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार तेज हो गई है। कांग्रेस ने पंजाब कांग्रेस नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं। अजय माकन संदीप और देवेंद्र की तिकड़ी आप को कोई गुंजाइश देने को तैयार नहीं है। कांग्रेस ने केजरीवाल पर राष्ट्र विरोधी होने जैसे आरोप भी लगाए हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस ने आप पर हमले तेज किए। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    संजय मिश्र, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच जारी तकरार लगातार तीखी होती जा रही है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस के निरंतर तेज होते हमलों से साफ है कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए से उसे बाहर कराने की आम आदमी पार्टी की धमकी का पार्टी मखौल उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की फाइल फोटो।

    चुनावी रण में उतरे पंजाब कांग्रेस के नेता

    आम आदमी पार्टी की धमकियों पर नरम पड़ने के बजाय कांग्रेस ने तीखे जवाबी हमले के लिए पंजाब के अपने नेताओं को भी मैदान में उतार दिया है। पंजाब कांग्रेस के नेता दिल्ली के चुनावी रण में उतरकर अपने प्रदेश में आप सरकार के कड़वे अनुभव जनता को बता रहे हैं।

    दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का यह रुख आप की चुनौतियों में इसलिए भी वृद्धि कर रहा, क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व के मजबूत समर्थन के दम पर भाजपा चुनावी घेरेबंदी का हर दांव चल रही है।

    कांग्रेस को दिया था गठबंधन से बाहर कराने का अल्टीमेटम

    ऐसे में आप ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन में बिखराव का भय दिखाकर कांग्रेस को दबाव में लाने के लिए आइएनडीआइए से बाहर कराने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक विपक्षी गठबंधन के किसी भी सहयोगी दल ने आप के इस अल्टीमेटम का कोई संज्ञान नहीं लिया।

    केजरीवाल से सहानुभूति रखने वाली तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दलों की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विपक्षी खेमे के घटक दलों के इस ठंड़े रुख का ही परिणाम है कि कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के करीब 10 दिन बाद भी आप नेता अब इसकी किसी तरह की चर्चा नहीं कर रहे हैं।

    आप की धमकियों का मखौल उड़ा रही कांग्रेस

    आप ने कांग्रेस के जिस राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, संदीप दीक्षित और देवेंद्र यादव के प्रहारों के बाद विपक्षी गठबंधन से बाहर कराने की धमकी दी थी, उन्होंने ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाकर आप पर शनिवार को गंभीर आरोप लगाए।

    नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित को उतारा

    इतना ही नहीं, माकन ने तो केजरीवाल पर राष्ट्र विरोधी होने जैसे आरोप भी लगाए और कुछ दिनों में आप के विरुद्ध सुबूत सहित हमले करने के इरादे भी सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर दिए हैं। केजरीवाल के विरुद्ध माकन रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा भी कर चुके थे, मगर रणनीतिक लिहाज से इसे किसी अन्य दिन के लिए टाल दिया।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के विरुद्ध संदीप दीक्षित, वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और मनीष सिसोदिया के विरुद्ध पूर्व मेयर फरहाद सूरी जैसे उम्मीदवारों को उतारकर कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी तरफ से आप को किसी तरह की गुंजाइश नहीं देने का संदेश दे दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner