Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में होगा सुधार, एजुकेशन मंत्री ने लंदन के प्राइमरी स्कूल का किया दौरा

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:44 PM (IST)

    दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीक को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। शिक्षा मंत्री आतिशी सूद ने लंदन के एक स्कूल का दौरा किया जहाँ उन्होंने 11 क्रोमबुक क्लासरूम और दिव्यांगों के लिए सहायक तकनीक देखी। उन्होंने सूरत के स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड और एआई-रोबोटिक्स लैब्स का भी निरीक्षण किया। इन अनुभवों को दिल्ली के स्कूलों में लागू किया जाएगा जिससे शिक्षा में सुधार होगा।

    Hero Image
    लंदन और सूरत से सीखेगा दिल्ली का शिक्षा माडल: आशीष सूद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अपने स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता और तकनीक सुधारने के लिए देश और विदेश के बेहतरीन मॉडल से सीख ले रही है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लंदन के ब्रिटानिया विलेज प्राइमरी स्कूल का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्कूल 1:1 क्रोमबुक क्लासरूम, लचीली कक्षाएं और छात्रों की भलाई पर केंद्रित शिक्षा के लिए जाना जाता है। एक बयान में सूद ने बताया कि इस स्कूल से मिले अनुभवों को सीएम श्री स्कूलों में लागू किया जाएगा।

    उन्होंने लंदन में गूगल एक्सेसिबिलिटी डिस्कवरी भी देखा, जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक तकनीक जैसे आई-ट्रैकिंग गेम्स, स्क्रीन रीडर और लाइव कैप्शनिंग के बारे में जाना। इससे पहले सूद ने गुजरात के सूरत में स्कूलों का दौरा किया।

    जहां स्मार्ट बोर्ड्स और एआई-रोबोटिक्स लैब्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीकी सुविधाएं अब जल्द ही दिल्ली के स्कूलों में भी लागू की जाएंगी। अपने स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता व तकनीक सुधारने के लिए दिल्ली सरकार देश-विदेश के बेहतरीन मॉडलों से सीख ले रही है

    comedy show banner
    comedy show banner