Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार ने डीवीबी पेंशनधारियों को दी खुशखबरी, 'ग्रेच्युटी' सीमा बढ़ाकर की 25 लाख रुपये

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:18 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने डीवीबी पेंशनभोगियों के लिए ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है जो 1 जनवरी 2024 से प्रभावी है। बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इससे लगभग 500 पेंशनभोगियों को लाभ होगा। ग्रेच्युटी वह राशि है जो सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए दी जाती है। इस वृद्धि से सरकार पर 16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

    Hero Image
    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी) पेंशनधारकों के लिए ‘ग्रेच्युटी' सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है और यह नियम एक जनवरी 2024 से प्रभावी किया गया है।

    बिजली मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि इससे लगभग 500 पेंशनधारकों को तत्काल लाभ मिलेगा। ‘ग्रेच्युटी' वह राशि है जो किसी संगठन द्वारा अपने कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के समय उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए सराहना स्वरूप दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान में कहा गया कि ‘ग्रेच्युटी' की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के प्रस्ताव पर बिजली विभाग ने चर्चा की। इसे अब न्यासी बोर्ड के विचार और अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है।

    सूद ने कहा कि इस बढ़ोतरी से सरकार को एक जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के लिए अनुमानित 16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी)-कर्मचारी टर्मिनल लाभ निधि (2002) पेंशनधारियों द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी।