Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर नया अपडेट, पुरानी तारीख पर ही खुलेंगे स्कूल

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 01:21 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रही है। जिस वजह से दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है जो 6 जनवरी (शनिवार तक) को समाप्त हो गईं। हाल ही में शिक्षा निदेशालय ने इन छुट्टियों को आगे बढ़ाने का आदेश दिया था जो फिर से वापस ले लिया गया। यानी कि स्कूलों की अब सोमवार से खुलने की संभावना है।

    Hero Image
    दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियों का नया अपडेट, पुरानी तारीख पर ही खुलेंगे स्कूल

    पीटीआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रही है। जिस वजह से दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है, जो 6 जनवरी (शनिवार तक) को समाप्त हो गईं। हाल ही में शिक्षा निदेशालय ने इन छुट्टियों को आगे बढ़ाने का आदेश दिया था, जो फिर से वापस ले लिया गया। यानी कि स्कूलों की अब सोमवार से खुलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले दिन में शिक्षा निदेशालय ने कहा कि ठंड के मौसम की स्थिति के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। अब शनिवार की देर रात दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कुछ गलती थी।

    अधिकारी ने कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलत तरीके से जारी किया गया था। आदेश तुरंत वापस ले लिया गया है। इस पर निर्णय कल सुबह लिया जाएगा।

    कोहरे की चपेट में दिल्ली

    राजधानी में आकाश साफ होने के बावजूद धूप नहीं निकल पा रही है। लगातार 11 दिनों से यह स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जमीन से 100 से 150 मीटर की ऊंचाई पर कोहरे होने से सूरज की किरण ठीक से धरती तक नहीं पहुंच पा रही है। इस वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।

    लिहाजा शनिवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी गिरावट हुई। रविवार को सुबह में मध्यम से घने स्तर का कोहरा होगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।