Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित, स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने जारी किया आदेश

    दिल्ली सरकार के डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव (मानव संसाधन-मेडिकल) ने यह आदेश जारी किया है। निलंबन का कारण नहीं बताया गया है लेकिन उनके खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की गई थी। अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेश कुमार को वरिष्ठता के आधार पर डीजीएचएस का महानिदेशक व परिवार कल्याण के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 07 Jan 2025 10:26 PM (IST)
    Hero Image
    डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के डीजीएचएस (स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय) की महानिदेशक निदेशक डॉ. वंदना बग्गा निलंबित कर दी गई हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव (मानव संसाधन-मेडिकल) ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश में स्वास्थ्य महानिदेशक के निलंबन का कारण नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ विजिलेंस में कुछ शिकायत की गई थी। जिसके बाद कार्रवाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से कार्रवाई का आदेश जारी किया है। डॉ. वंदना बग्गा परिवार कल्याण निदेशालय के निदेशक का काम भी संभाल रही थीं। उनके निलंबन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डीजीएचएस के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेश कुमार को वरिष्ठता के आधार पर उन्हें डीजीएचएस का महानिदेशक व परिवार कल्याण के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। वह लिंक अधिकारी के रूप में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में खराब गुणवत्ता की दवा की आपूर्ति के मामले में डीजीएचएस द्वारा गठित कमेटी क्लीनचिट दे दी थी और इस मामले को बंद करने की सिफारिश की थी। महानिदेशक डा. वंदना बग्गा ने इस सिफारिश को स्वीकार कर मामले बंद कर दिया था।

    साथ ही अतिरिक्त निदेशक द्वारा ब्लैक लिस्ट किए आपूर्ति करता वेंडरों को भी क्लीनचिट दे दिया गया था और अतिरिक्त निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई वापस ले ली गई थी। जबकि इस मामले में उपराज्यपाल ने विजिलेंस की सिफारिश पर सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे।