Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी तोड़ने को लेकर CM रेखा गुप्ता का फिर बड़ा एलान, बोलीं-एक भी...

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:53 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली तभी आगे बढ़ेगी जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस बात को सच साबित करना हमारी जिम्मेदारी है। दिल्ली में अब महिलाएं 24 घंटे काम कर सकती हैं और सुरक्षित भी रहेंगी। दिल्ली सरकार फैक्ट्री लाइसेंस देगी एमसीडी नहीं। दिल्ली में झुग्गी वालों को मकान दिए जाएंगे। दिल्ली में नए अस्पताल मॉल और आईएसबीटी बनेंगे।

    Hero Image
    'ग्रीन भी ग्रोथ भी' कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज कहा कि दिल्ली आगे बढ़ेगी तो बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कही हुई इस बात को सही साबित करना हमारी जिम्मेदारी है। हर रोज जिस तरह से दिल्ली में पालिसी रिफार्म हो रहा है, वो इसी का प्रमाण है। 1954 का नियम था कि महिलाएं रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक काम नहीं कर सकतीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने इस नियम को बदला। अब दिल्ली में महिलाएं भी 24 घंटे सातों दिन काम कर सकती हैं। वे काम भी करेंगी और सुरक्षित रहेंगी। फैक्ट्री लाइसेंस दिल्ली सरकार देगी एमसीडी नहीं। जहां एमसीडी को लाइसेंस देना है, वहां दिल्ली पुलिस का कोई काम नहीं।

    ग्रीन भी, ग्रोथ भी विषयक दिल्ली के सतत विकास को लेकर नरेडको के सेमिनार में उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर डबल इंजन की सरकार मिली है तो अब यहां काम भी होंगे। नजर आएंगे। हमें दिल्ली को बदलना है। सौर ऊर्जा हो या ग्रीन कवर, साफ सफाई हो या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सभी जगह काम हो रहा है।

    वो भी एक्सपर्ट्स की राय के साथ। दिल्ली की पूरी टाउन प्लानिंग नए सिरे से की जानी है। पानी के लिए पूरी सीवर लाइन और पाइप नेटवर्क बिछाना है। दिल्ली में नए नए अस्पताल बनाने हैं, माल बनाने हैं, आईएसबीटी तैयार करने हैं।

    होटल ताज मानसिंह में सीएम ने आगे कहा कि जो लोग झुग्गियों की राजनीति करना चाहते हैं, उन्होंने कभी वहां झांककर नहीं देखा। उनका दर्द नहीं जाना। मैं आज उन्हें बताना चाहूंगी कि दिल्ली में एक भी झुग्गी बगैर उन्हें मकान दिए नहीं हटेगी। हम उन्हें रोजगार भी देंगे। पिछली सरकार दिल्ली को कर्जे में छोड़कर गई है।

    फिर भी हम दिल्ली को चैन की सांस लेने का माहौल देंगे। आप नए नए प्रोजेक्ट लाइए, हम जगह और पैसा दोनों देंगे। दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए भी हम लोग आए दिन सीएक्यूएम के साथ भी बैठक कर रहे हैं।

    नई गोशालाएं बनानी हैं, डॉग सेंटर बनाने हैं। मोदी जी ने मुझे इस कुर्सी पर इसलिए बैठाया है ताकि जनता के लिए काम किया जा सके। दिल्ली अपनी बांहे फैलाकर निवेशकों का स्वागत करने को तैयार है।