Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Housing Scheme 2021 Draw: 10,000 से भी कम डीडीए फ्लैटों का ड्रा संपन्न, 5227 लोगों को मिला दिल्ली में आशियाना

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 09:44 AM (IST)

    DDA Housing Scheme 2021 Draw Result Today 18 April दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना 2021 के तहत लान्च तकरीबन 10000 फ्लैटों का ड्रा सोमवार को को निकाला गया। सफल आवंटियों को डीडीए ने बधाई दी है।

    Hero Image
    DDA News 2022: 18,000 डीडीए फ्लैटों का ड्रा सोमवार को निकाला गया

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना 2021 का ड्रा सोमवार को संपन्न हो गया। 18000 फ्लैटों के लिए सिर्फ 12000 ही आवेदन आए थे। सोमवार को आवासीय योजना का ड्रा निकाला गया। हैरानी की बात है कि अंतिम समय में ड्रा के लिए सिर्फ 9790 फ्लैट चयनित किए गए और सिर्फ 5227 फ्लैटों का ही आवंटन किया गया। ऐसे में डीडीए की यह आवासीय योजना भी कुल मिलाकर फ्लॉप ही रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवासीय योजना की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है। सोमवार तीन बजे आनलाइन ड्रा निकाला गया। हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में तीन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की देखरेख में ड्रा की प्रक्रिया संपन्न की गई। आवंटित किए गए फ्लैट नरेला, द्वारका, जसोला, रोहिणी और सिरसपुर में स्थित है।

    डीडीए अधिकारी का कहना है कि कम आवेदन के कारण आनलाइन ड्रा से पहले ही लगभग 50 प्रतिशत फ्लैट हटा लिया गया था। आवेदन के समय ही आवेदकों से सात प्राथमिकताओं के आधार पर फ्लैट और इलाका चयन करने के लिए कहा गया था। बताया जा रहा है कि कम आवेदन वाले इलाके में स्थित फ्लैट की संख्या कम की गई।

    वहीं ड्रा के सफल आवंटियों को फ्लैट की राशि के  भुगतान से लेकर कब्जा पत्र तक आनलाइन ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। आवेदकों को सिर्फ कंवेंस डीड के लिए सिर्फ डीडीए दफ्तर आना होगा।

    फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा रैंडम नंबर जेनरेशन स्कीम पर आधारित रहा और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों एवं न्यायाधीशों की उपस्थिति में ड्रा संपन्न हुआ। यहां पर यह भी बता दें कि 18000 फ्लैटों के लिए केवल 12000 लोगों ने ही आवदेन किया था, ऐसे में अगले कुछ घंटों में सभी आवेदन करने वालों को फ्लैट मिलने की घोषणा कर दी गई। सफल आवंटी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर   अपना नाम देख सकेंगे।

    आम जनता ने अपराह्न तीन बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इंटरनेट सुविधायुक्त कंप्यूटरों / मोबाइल पर ड्रा का सीधा प्रसारण देखा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूआरएल https://dda.golivecast.in/ जारी हुआ था।

    मालूम हो कि 23 दिसंबर को लांच हुई इस योजना में 18,500 फ्लैट शामिल हैं और 12,253 आवेदक ड्रा का हिस्सा बनेंगे। हालांकि डीडीए पोर्टल पर पंजीकरण तो 22,179 लोगों ने कराया था, लेकिन पंजीकरण राशि 12,253 ने ही जमा कराई। एक माह के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी।

    इस योजना में शामिल सभी फ्लैट वे हैं जो पिछली योजनाओं में बिकने से रह गए थे। इनमें सबसे अधिक 11,452 एलआइजी फ्लैट हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, एमआइजी और एचआइजी फ्लैट भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 10 लाख से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक है। डीडीए का दावा है कि इस योजना कम कीमत पर फ्लैट मुहैया कराए जा रहे हैं। इस बार आवंटियों को पुरानी कीमत पर ही फ्लैट मिलेगा।

    नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत में 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला भी किया गया है। आवासीय योजना में शामिल फ्लैट नरेला, द्वारका, जसोला, रोहिणी और सिरसपुर में स्थित हैं।

    अधिकारियों का कहना है कि आवंटियों व निवासियों के सुझाव पर पुराने फ्लैटों की कमियां दूर कर दी गई हैं। साथ ही बुनियादी ढांचे में सुधार, सुरक्षा व्यवस्था और परिवहन की समस्या को लेकर भी निवारक उपाय किए गए हैं।

    श्रेणी      उपलब्ध फ्लैट

    • ईडब्ल्यूएस- 5702
    • एलआइजी-11452
    • एचआइजी-205
    • एमआइजी-976

    फ्लैट की कीमत

    • ईडब्ल्यूएस-10 लाख से 29.50 लाख रुपये तक।
    • एलआइजी-14.15 लाख से 22.80 लाख रुपये तक।
    • एमआइजी-59 लाख से 1.24 करोड़ रुपये तक।
    • एचआइजी- 1.44 करोड़ से 2.14 करोड़ रुपये तक।