Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के भाई की अस्थि गंगा में विसर्जित

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jul 2021 03:57 PM (IST)

    रविवार दोपहर नरेंद्र सिसोदिया की अस्थि ब्रजघाट गंगा नगरी पर लाई गईं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी स्वजन के साथ मौजूद रहे। गंगा नगरी लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के निकट वीआइपी घाट पर पंडित गोपाल शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर गंगा में अस्थि विसर्जन कराईं।

    Hero Image
    स्वजन के साथ ब्रजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया।

    ब्रजघाट [राम मोहन शर्मा]। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बड़े भाई का निधन हो गया। उनकी अस्थि रविवार को ब्रजघाट में विधि विधान के साथ विसर्जन कराई गईं। इस दौरान स्वयं मनीष सिसोदिया स्वजन के साथ गंगा नगरी पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बड़े भाई नरेंद्र सिसोदिया का गत दिनों निधन हो गया था। उनका वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

    रविवार दोपहर नरेंद्र सिसोदिया की अस्थि ब्रजघाट गंगा नगरी पर लाई गईं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी स्वजन के साथ मौजूद रहे। गंगा नगरी लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के निकट वीआइपी घाट पर पंडित गोपाल शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर गंगा में अस्थि विसर्जन कराईं।

    भाई की अस्थि विसर्जन के दौरान मनीष सिसोदिया की आंखें नम हो गईं। मनीष सिसोदिया के साथ उनके भतीजे सोनू सिसोदिया ने अपने पिता की गंगा में की अस्थि विसर्जित कीं। इस दौरान राकेश चौहान, रणवीर सिंह, गौरव मिश्रा, भूपेंद्र चौहान, मोहित चौहान, रोहित केवट मौजूद रहे।