Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज फिर गरजेगा बुलडोजर, HC के आदेश पर DDA की बड़ी कार्रवाई; पांच बहुमंजिला इमारतें होंगी ध्वस्त

    Updated: Thu, 08 May 2025 08:18 AM (IST)

    Delhi Demolition Drive साउथ दिल्ली के तैमूर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हाईकोर्ट के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) नाले के किनारे से अतिक्रमण हटा रही है। लोगों को बुधवार तक घर खाली करने का समय दिया गया जिसके बाद बृहस्पतिवार को फिर से पांच बहुमंजिला इमारतों को तोड़ा जाएगा। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को कार्रवाई की गई थी।

    Hero Image
    कुछ घंटों की राहत, आज फिर होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के महारानी बाग से शुरू होकर यमुना में गिरने वाले तैमूर नगर के नाले के आस-पास से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। यहां लोग मलबे में से अपनी वस्तुएं उठाते हुए नजर आए, वहीं पांच से छह मंजिला इमारतों में तोड़फोड़ शुरू होने से पहले लोग घरों की खिड़की व दरवाजे निकालने में लगे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने इन्हें घर खाली करने के लिए बुधवार तक का समय दिया है। अब बृहस्पतिवार को फिर कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेश पर डीडीए की स्पेशल टास्क फोर्स अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।

    करीब 800 मीटर है तैमूर नगर नाले की लंबाई

    उल्लेखनीय है कि तैमूर नगर नाले की लंबाई करीब 800 मीटर है। यह नाला पूर्वी एवेन्यू रोड महारानी बाग से शुरू होता है। इस नाले के एक तरफ तैमूर नगर और दूसरी तरफ श्रीनिवासपुरी, गढ़ी, कालिंदी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र आते हैं।

    हाईकोर्ट ने हाल ही में नाले के प्रवाह में बाधा बन रहे सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था। कार्रवाई के लिए डीडीए को छह मई तक की मोहलत दी गई थी। अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 10 दिन पहले ही निर्माण खाली करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए गए थे।

    80 प्रतिशत अतिक्रमण किया गया ध्वस्त

    अभियान के तहत शुरू के दो दिनों में नाले के किनारे 27 मीटर की दूरी में बने करीब 80 प्रतिशत अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। तीसरे दिन मलबा हटाने का काम होता रहा। नाले के आखिरी छोर पर अतिक्रमण कर चार से छह मंजिल के पांच मकान बने हैं।

    इनमें एक स्कूल भवन भी है। बाकी के मकानों में किराएदार ही थे। इन्हें मकान पूरी तरह खाली करने के लिए मोहलत दी गई थी। सुबह से ही लोग ड्रिल मशीन की मदद से केबल, खिड़की-दरवाजे, आलमारी, टाइल्स व अन्य सामान निकालते रहे।

    जानकारी के मुताबिक इन्हें आठ मई को ध्वस्त किया जाना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि एसटीएफ ने 100 से अधिक झुग्गियों और पक्के निर्माणों पर सोमवार व मंगलवार को कार्रवाई की थी।