दिल्ली में डिलिवरी एग्जीक्यूटिव की चाकू मारकर हत्या, मां ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप; जानें क्या थी वजह
दिल्ली के चंदर विहार इलाके में पैसों के विवाद में 24 वर्षीय डिलीवरी एग्जीक्यूटिव आशीष वर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार पड़ोसियों भजन लाल और राकेश ने शराब के नशे में झगड़े के दौरान आशीष पर हमला किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में शनिवार को पैसों को लेकर हुए झगड़े में 24 वर्षीय एक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना देर रात करीब 12.20 बजे हुई और पीड़ित की पहचान आशीष वर्मा के रूप में हुई है, जिस पर शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान चाकू से हमला किया गया। पुलिस को दिए अपने बयान में, आशीष की मां ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी भजन लाल (32) और राकेश (30) दोनों निलोठी एक्सटेंशन के दीपक विहार के रहनेवाले हैं। दोनों ने उनके बेटे को चाकू मार दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आशीष को उसके परिवार के सदस्य दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक चिकित्सा जांच में उसके सीने के बाईं ओर चाकू के घाव का पता चला है। पुलिस ने बताया कि विकास पुरी के भुडेला गांव में रहने वाला आशीष कुंवारा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।