गोविंदपुरी इलाके में कहासुनी होने पर युवक पर किया चाकू से हमला, 9 बार वार करने से हुआ घायल
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ। दिल्ली जल बोर्ड में काम करने वाले मोहम्मद यूसुफ पर कुछ लोगों ने पुरानी कहासुनी के चलते चाकू से नौ बार वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। गोविंदपुरी थाना अंतर्गत नवजीवन कैंप में शनिवार रात कहासुनी होने पर दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत एक युवक पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित पर चाकू से नौ बार वार किए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।
नवजीवन कैंप निवासी मंजूर आलम ने बताया कि उनका 27 वर्षीय बेटा मोहम्मद यूसुफ दिल्ली जल बोर्ड में ट्यूबवेल ठीक करने का काम करता है। शनिवार रात करीब 10.30 बजे वह किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान रास्ते में उसकी एक युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई। उस समय तो आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला सुलटा दिया।
भाई व कुछ अन्य युवकों को बुलवा लिया
मगर उस युवक ने थोड़ी आगे जाकर अपने भाई व कुछ अन्य युवकों को बुलवा लिया। आरोप है कि उन्होंने आते ही यूसुफ को पकड़ कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। मंजूर आलम के अनुसार उनके बेटे को नौ जख्म आए हैं और उसे गंभीर हालत में मजीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस आरोपिताें की पहचान करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।