Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: लिंग परिवर्तन सर्जरी की अनुपलब्धता पर DCW ने केंद्र सरकार को थमाया नोटिस, कारण पूछा

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    आरएमएल अस्पताल के साथ-साथ दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने अस्पताल से शिकायतकर्ता की सर्जरी न करने का कारण पूछा है और साथ ही इसे पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी पूछा है। शिकायतकर्ता ने कहा उसने निःशुल्क सर्जरी के लिए आरएमएल अस्पताल से संपर्क किया था। लेकिन उसे इनकार कर दिया गया।

    Hero Image
    लिंग परिवर्तन सर्जरी की अनुपलब्धता पर DCW ने केंद्र सरकार को थमाया नोटिस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने लिंग परिवर्तन सर्जरी की अनुपलब्धता पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय को नोटिस जारी किया है।

    आयोग को आरएमएल अस्पताल में लिंग परिवर्तन सर्जरी (एसआरएस) की अनुपलब्धता के संबंध में एक ट्रांस महिला से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने कहा, उसने निःशुल्क सर्जरी के लिए आरएमएल अस्पताल से संपर्क किया था। लेकिन, उसे इनकार कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की कोर्ट में दलील, यौन शोषण मामले में जांच कमेटी ने बृजभूषण को अभी नहीं किया दोषमुक्त

    आयोग द्वारा विभाग के समक्ष मुद्दा उठाने के बाद नवंबर 2022 में दिल्ली के स्वस्थ्य सेवा महानिदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया था, जिसमें दिल्ली के अस्पताल में 'बर्न और प्लास्टिक वार्ड' के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जन की सुविधा रखने वाले सभी सरकारी अस्पतालों को निःशुल्क लिंग परिवर्तन सर्जरी प्रदान करने का निर्देश दिया गया था।

    (फोटोः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल)

    कारण पूछा

    अब आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरएमएल अस्पताल के साथ-साथ दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को नोटिस जारी किया है। आयोग ने अस्पताल से शिकायतकर्ता की सर्जरी न करने का कारण पूछा है और साथ ही इसे पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी पूछा है।

    इसके अलावा, आयोग ने राज्य और केंद्र सरकार से 2022 के बाद से दिल्ली में सरकारी अस्पतालों द्वारा किए गए लिंग परिवर्तन की संख्या के बारे में पूछा है। आयोग ने उनसे दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में लिंग परिवर्तन सर्जरी सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी देने को कहा है।