Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, 15 आरोपी गिरफ्तार

    क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बैंक खाते मुहैया कराने वाले और सेक्सटॉर्शन गिरोह के सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। पांच करोड़ रुपये से अधिक की मनी ट्रेल का भी पता चला है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Tue, 03 Jun 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात आरोपी फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले, तीन बैंक खाते मुहैया कराने वाले और पांच सेक्सटॉर्शन गिरोह के सदस्य हैं। इनका आपराधिक नेटवर्क राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, आठ चेक बुक, 15 डेबिट कार्ड और एक किआ सोनेट कार बरामद की है। साथ ही पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किए गए 67 वीडियो और 377 फोटो भी मिले हैं। पुलिस ने जांच में पांच करोड़ रुपये से अधिक की मनी ट्रेल का भी पता लगाया है।

    ज्वाइंट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार के मुताबिक आरोपी लंबे समय से फर्जी लोन कॉल सेंटर और सेक्सटॉर्शन गिरोह चला रहे थे। एसीपी अनिल शर्मा और इंस्पेक्टर मंजीत कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने सभी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।

    पुलिस को न्यू अशोक नगर में सिंथेटिक बैंक अकाउंट होने की सूचना मिली थी। इन किट में फर्जी नामों से खोले गए बैंक अकाउंट, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज होते हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों में दिलशाद अली मुख्य संचालक के रूप में सामने आया है, जो फर्जी बैंक ऋण प्रदाता कॉल सेंटर चला रहा था।