संपत नेहरा नाम पर सूझी बदमाशी, प्रॉपर्टी डीलर को मारने आए बदमाशों से नहीं चली पिस्टल, होने लगा शोर, और फिर…
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 4 जून को वह अपने पीएसओ के साथ कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को कार्यालय की ओर आते देखा। उसके हाथ में पिस्टल था। जिससे उसने उन पर दो बार गोली चलाने का प्रयास किया। लेकिन उसके पिस्टल गोली नहीं चली। यह देखकर कारोबारी ने पीएसओ को आवाज लगाई।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर से गैंगस्टर संपत नेहरा के नाम पर बदमाशों ने फोन कर पहले रंगदारी मांगी। फिर कोई जवाब न मिलने पर प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाने की कोशिश भी की, लेकिन पिस्टल में खराबी आने से गोली नहीं चल पाई।
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कारोबारी अपने परिवार के साथ नरेला में रहते हैं। नरेला बवाना रोड पर कार्यालय है। इसने कार्यालय में कई कर्मचारी काम भी करते हैं। इनकी सुरक्षा को देखते हुए, पहले ही पुलिस की ओर से सुरक्षा दी गई है।
4 जून की है घटना
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 4 जून को वह अपने पीएसओ के साथ कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को कार्यालय की ओर आते देखा।
उसके हाथ में पिस्टल था। जिससे उसने उन पर दो बार गोली चलाने का प्रयास किया। लेकिन उसके पिस्टल गोली नहीं चली। यह देखकर कारोबारी ने पीएसओ को आवाज लगाई।
पीएसओ के बाहर आते ही बदमाश सड़क पर खड़े अपने सहयोगी की स्कूटी पर बैठकर बवाना की ओर भाग गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और कार्यालय और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में कर लिया।
विदेशी नंबर से काल कर मांगी थी रंगदारी
कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो जून को उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से अनजान व्यक्ति ने फोन किया था। फोन करने वाले ने बताया कि गैंगस्टर संपत नेहरा ने उसका नंबर दिया है। कारोबारी ने बताया कि फोन करने वाले ने उनसे रंगदारी की मांग की। साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है।
तकनीकी जांच से आरोपित का पता लगा रही पुलिस
पुलिस अधिकारी का कहना है कि कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में स्कूटी सवार बदमाश भागते हुए कैंद भी हुआ है। पुलिस इसके भागने की दिशा में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस तकनीकी जांच के जरिए बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस मुखबिरों से भी बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।