Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: वेटर को बुलाने के लिए हॉर्न बजाना युवक को पड़ा महंगा, 7-8 लोगों ने बीयर की बोतलों से किया हमला

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:03 PM (IST)

    दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में 7-8 लोगों ने दो युवकों पर बीयर की बोतलों और पत्थरों से हमला किया क्योंकि उन्होंने वेटर को बुलाने के लिए हॉर्न बजाया था। वहीं मुनिरका में अवधेश राय नामक एक व्यक्ति को रास्ता देने में देरी करने पर बाइक सवार और उसके साथियों ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    हॉर्न बजाकर वेटर को बुलाने पर दो युवकों की जमकर पिटाई।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में 7-8 लोगों  ने दो लोगों पर बीयर की बोतलों और पत्थरों से हमला किया। इसमें एक युवक की गलती बस इतनी थी कि उसने नाइट किचन से वेटर को बुलाने के लिए अपनी स्विफ्ट कार का हॉर्न बजाया था। यह घटना 27 जुलाई को तड़के ढ़ाई बजे घटी बजे घटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के एक बयान के अनुसार, "पहली घटना 27 जुलाई को द्वारका सेक्टर 10 में लगभग ढ़ाई बजे हुई, जब एक बीएमडब्ल्यू और एक थार में बैठे सात या आठ लोगों ने दो युवकों मनोज और कुणाल पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कथित तौर पर बीयर की बोतलें और पत्थर फेंके। आरोपियों ने पीड़ितों के कार के शीशे भी तोड़ दिए और उन्हें बुरी तरह से पीटा। बाद में मनोज और कुणाल दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

    मुनिरका में शख्स को पीट-पीटकर किया बेहोश

    एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, 25 जुलाई को मुनिरका क्षेत्र में रास्ते को लेकर हुई मारपीट के बाद अवधेश राय नामक व्यक्ति को बेहोश कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, "मुनिरका इलाके में अवधेश राय नाम के एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया, ताकि वह अपने पीछे हॉर्न बजा रहे एक दोपहिया वाहन सवार को जल्दी से रास्ता दे सके। घटना 2 जुलाई को दोपहर के आसपास हुई।

    बाइक सवार से हॉर्न बजाते रहा और गालियां देता रहा

    पुलिस ने कहा, "राय द्वारा समझाने के बावजूद, एक महिला के साथ आए बाइक सवार ने हॉर्न बजाना और गालियां देना जारी रखा। मामला इतना बढ़ गया कि बाइक सवार और उसके साथियों ने अवधेश राय की बुरी तरह पिटाई कर दी।"

    इस बीच, पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। द्वारका की घटना में पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में इन लोगों पर एक्शन की तैयारी, दो बार की चेतावनी के बाद भी नहीं माने तो कटेगा चालान