Delhi Crime: झगड़े में बीच-बचाव करने आए युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 6 नाबालिग बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के मंगोलपुरी में एक किराने की दुकान पर झगड़े में बीच-बचाव करने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने छह नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक अरुण दूध लेने गया था और बीच-बचाव करने के दौरान उस पर हमला किया गया। दुकानदार और उसका दोस्त भी घायल हुए।

संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी में किराने की दुकान पर कल रात झगड़े के बाद हुई चाकूबाजी व मारपीट में दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान घायलों में से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक युवक दुकान पर कुछ सामान लेने आया था और झगड़े में बीच-बचाव के दौरान हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना में दुकानदार व उसका दोस्त भी घायल हो गए, जहां मरहम-पट्टी के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शनिवार को हत्या के आरोप में छह नाबालिग को पकड़ लिया है। बाहरी जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल रात मंगोलपुरी थाना पुलिस को जे-ब्लाक में चाकूबाजी की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं।
इसके बाद पुलिस संजय गांधी अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि मंगोलपुरी निवासी 32 वर्षीय अरुण नामक व्यक्ति के पैर में चाकू से गंभीर चोट लगी है। उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अरुण मंगोलपुरी में किराए पर रहता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मंगोलपुरी में एक किराना दुकान चलाता है, जहां घटना के समय अरुण भी मौजूद था।
इसी दौरान उसका परिचित पंकज दुकान पर आया, तभी 5-6 लड़कों ने पंकज से झगड़ा किया। जब शिकायतकर्ता और अरुण ने बीच-बचाव किया तो लड़कों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान एक नाबालिग ने पीड़ित के पैर में चाकू घोंप दिया। सूचना मिलने के बाद आलाधिकारियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसने मौके से सबूतों को इकठ्ठा किए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चाकूबाजी की घटना
चाकूबाजी की यह घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में हाथों में चाकू लेकर कुछ लड़के हमला करते दिखाई दे रहे हैं। बाद में दुकानदार सचिन ने बताया कि पंकज के साथ हुए झगड़े में वे और अरुण बीच-बचाव करने गए थे। हमले में तीनों को चोट लगीं। मुझे और पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।
अरुण को सरफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके पति अरुण दूध लेने के दुकान पर गए थे और इसी दौरान कुछ लोगों ने अरुण व दुकानदार पर हमला बोल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।