Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: महालक्ष्मी विहार में गला दबाकर की महिला की हत्या, सड़क किनारे मिला था शव; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

    दिल्ली के महालक्ष्मी विहार में करावल नगर थाना पुलिस को सड़क किनारे मिले महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 18 Apr 2023 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    महालक्ष्मी विहार में गला दबाकर की महिला की हत्या, सड़क किनारे मिला था शव।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के महालक्ष्मी विहार में करावल नगर थाना पुलिस को सड़क किनारे महिला का शव मिला था। पुलिस ने महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद खुलासा किया है कि महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपित ने उसको सड़क किनारे फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जीटीबी अस्पताल से मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारों में एफआईआर दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गला दबाकर की महिला की हत्या: पुलिस

    पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल की रात 10:40 बजे महालक्ष्मी विहार में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे एक महिला का शव अचेत हालत में मिला था। उसके पास से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, रविवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पता चला महिला का गला दबाकर हत्या की गई थी।

    सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

    पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं, आशंका है कि वह ही शव को सड़क किनारे फेंककर गए थे।