Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली में खौफनाक वारदात, प्राइवेट अस्पताल के वार्ड ब्वॉय को चाकू से गोदा; दो दर्जन वार किए

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:44 AM (IST)

    दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर चाकू से हमला किया गया। युवक पर दो दर्जन से अधिक वार किए गए जिससे उसकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि युवक झगड़े में बीच-बचाव करने गया था तभी उस पर हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। बीती रात कुछ लोगों ने निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर चाकू से ताबड़-तोड़ हमला किया। हमलावरों ने युवक पर लगभग दो दर्जन वार किए। युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झगड़े में बीच-बचाव के लिए गया था दीपक

    बताया जाता है कि युवक झगड़े में बीच-बचाव के लिए गली में गया था, इसी दौरान कुछ लोगों ने उस हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए युवक अपने घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, इसी दाैरान सीढ़ियों पर उसे घेर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

    क्या है मामला?

    यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार मध्य रात्रि की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आजादपुर गांव में कुछ लोगों ने दीपक नामक युवक पर चाकू से हमला किया। दीपक क्षेत्र के निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के तौर पर काम करता है और नौकरी के बाद रेहड़ी लगाकर अंडे बेचता है।

    कल रात दीपक दो पक्षों में झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने गया। इसी बीच कुछ लोगों उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए दीपक अपने घर की ओर दौड़ा, सीढ़ियों में चढ़ते समय हमलावरों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद हमलावरों ने एक बाद एक, करीब दो दर्जन वार किए।

    ज्यादातर वार पीठ, कूल्हे व पांवों पर किए। लहू-लुहान हालत में दीपक को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन आरंभ कर दी है।

    कुछ घंटे बाद एक और युवक पर चाकू से हमला

    आजादपुर गांव में अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर हमले की घटना के कुछ घंटे बाद आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हमलावरों ने एक अन्य युवक पर चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात वर्धमान माल के पास हुई। घायल युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

    बताया जाता है कि घटनास्थल की सीमा को लेकर आदर्श नगर थाना और माडल टाउन थाना पुलिस के बीच असमंजस रहा। घायल युवक का एलएनजेपी अस्पताल में इजाज चल रहा है।