Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बदमाश चला रहे थे गोलियां... कॉन्स्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में लात मारकर गिराई बाइक, चेन लूट के शातिर दबोचे

    Updated: Tue, 13 May 2025 09:32 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों को ट्रैफिक पुलिस ने दबोच लिया। सीमापुरी इलाके में एक युवक से सोने की चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों को कॉन्स्टेबल ने लात मारकर गिरा दिया। पुलिस ने बदमाशों से हथियार और लूटी हुई चेन बरामद की है। बदमाशों की पहचान वारिस और इमरान के रूप में हुई है जिन पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    बदमाशों से हाथापाई करते हुए यातायात पुलिसकर्मी। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यातायात पुलिसकर्मी सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने के साथ अपराधियों से भी टक्कर ले रहे हैं। सीमापुरी इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक से हथियार के बल पर तीन सोने की चेन लूटकर बदमाश भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी। राहुल नाम के कॉन्स्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए लात मारकर उनकी बाइक गिरा दी। दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

    बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक केस

    उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी वारिस व नंद नगरी निवासी इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्टल, बाइक व चेन बरामद की है। बदमाशों पर पहले से आपराधिक केस दर्ज हैं।

    यातायात पुलिस जोन एक के स्पेशल सीपी के जगदीशन ने कहा, "एसीपी योगेंद्र खोखर के नेतृत्व में शाहदरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार की अध्यक्षता में एसआई संजीव, कॉन्स्टेबल राहुल व सन्नी की टीम सोमवार शाम को शाहदरा जीटी रोड पर चिंतामणि लाल बत्ती के पास तैनात थी।"

    पुलिसकर्मियों की बहादुरी की खूब हो रही तारीफ

    एक व्यक्ति ने टीम को बताया कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सीमापुरी में राहुल राम के युवक से सोने की तीन चेन लूटी है। वह बदमाश चिंतामणि लाल बत्ती की तरफ आ रहे हैं।

    टीम ने बदमाशों को देखते ही रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने खुद को गिरता पाकर पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दी। पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों की बाइक गिराई और उन्हें काबू किया। यातायात पुलिसकर्मियों ने एक पीड़ित की मदद की और अपराधियों को उन्हें उनकी सही जगह पहुंचाया।

    यातायात पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर शाहदरा जिले में स्पेशल स्टाफ में इंचार्ज रहे। उन्होंने यातायात पुलिस में आकर अपनी टीम को उसी तरह से सक्रिय किया कि अगर कोई बदमाश मिले तो उसे पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दें।

    comedy show banner
    comedy show banner