Delhi Crime: पिता के दोस्त ने रेता था बच्ची का गला, TV रिमोट के लिए तंग करने पर उठाया खौफनाक कदम
बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में सात साल की बच्ची की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने पिता के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात से पहले आरोपी ने बच्ची के पिता के साथ शराब पी थी। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने प्रथम दृष्टया यौन उत्पीड़न की आशंका से इनकार किया है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या करने वाला कोई और नहीं था, बच्ची के पिता का दोस्त था। आरोपित ने हत्या केवल इसलिए कर दी कि टेलीविजन देखते समय बच्ची रिमोट से उसे परेशान कर रही थी। इसी बात से तैश में आकर को पीटा।
हत्या से पहले पी थी शराब
बेहोश होने के बाद घबराकर उसने धातु की वस्तु से बच्ची के गर्दन पर वार किया। इसके बाद बच्ची को कपड़ों में लपेटकर बिस्तर के नीचे छिपा दिया और उसके पिता का मोबाइल लेकर भाग गया। हत्या से पहले आरोपित ने बच्ची के पिता के साथ घर में बैठकर शराब पी थी।
यौन उत्पीड़न पर क्या बोली फोरेंसिक टीम?
पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने प्रथम दृष्टया यौन उत्पीड़न की आशंका से इनकार किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिहार के दरभंगा जिले के शिसो गांव का रहने वाला है।
गत 30 मार्च को स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के मकान में सात वर्षीय बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया था। वारदात के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता और उसके दोस्त समेत तीन लोगों से पूछताछ की।
पिता के फोन पर गेम खेल रही थी बच्ची
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि वारदात के दिन आरोपित रंजीत और पीड़िता के पिता ने साथ में शराब पी। इसके बाद दोनों घर से चले गए। पीड़िता अकेली थी और अपने पिता के फोन पर गेम खेल रही थी।
कुछ समय बाद रंजीत घर वापस आया और टीवी देखने लगा। जब बच्ची ने टीवी के रिमोट से उसे परेशान किया तो वह क्रोधित हो गया और उसके साथ मारपीट की। बच्ची बेहोश हो गई और उसके मुंह से खून बहने लगा।
घबराकर रंजीत ने पास में पड़ी धातु की छड़ से बच्ची की गर्दन पर वार किया, जिससे काफी खून बह गया। फिर उसने उसके शरीर को कपड़ों में लपेटा, उसे बिस्तर के नीचे छिपा दिया और पिता का मोबाइल फोन लेकर मौके से भाग गया। बाद में उसके पास से फोन बरामद किया गया।
पकड़े जाने पर कबूला जुर्म
उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के माध्यम से पुलिस ने संदिग्ध के मोबाइल लोकेशन को नरेला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रेस किया। इसके बाद रंजीत को पकड़ लिया गया। आरोपित ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अपराध स्थल को सुरक्षित रखा गया है। फोरेंसिक टीमों ने साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं।
बच्चों की सुरक्षा के लिए इन बातों का ध्यान रखें पेरेंट्स
- छोटे बच्चों को लंबे समय तक घर पर अकेला न छोड़ें।
- सुनिश्चित करें कि जब बच्चे अकेले हों तो दरवाजे बंद रहें।
- बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में शिक्षित करें और खुले संवाद को प्रोत्साहित करें।
- अपने घर पर अक्सर आने वाले लोगों और परिचितों के प्रति सचेत रहें।
- सामुदायिक सतर्कता को प्रोत्साहित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
फोरेंसिक टीम ने आरंभिक जांच में यौन उत्पीड़न की आशंका से इनकार किया है, लेकिन इसके बावजूद अंतिम राय प्राप्त करने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। आरोपित फैक्ट्री श्रमिक है। उसकी 2016 में शादी हुई थी और अगले साल तलाक हो गया। वह स्वरूप नगर में अपनी बहन के साथ रह रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।