दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सेंधमार गिरफ्तार, चोरी के गहने बरामद
दिल्ली के द्वारका जिले में एंटी-बर्गलरी सेल ने ललित नामक एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने मोबाइल और एक कार की बैट्री बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से सात आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी उत्तम नगर में हुई एक सेंधमारी के मामले में शामिल था जहां से सोने-चांदी के गहने चुराए गए थे।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक सेंधमार को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के सोने-चांदी के गहने, दो मोबाइल और एक कार बैट्री बरामद की है। आरोपित की पहचान कृष्णा कालोनी के ललित के रूप में हुई है।
आरोपित पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपित की गिरफ्तारी से सात आपराधिक मामलों को हल कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह मई की रात उत्तम नगर के कृष्णा कालोनी के रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर में सेंधमारी की गई है।
शिकायत में बताया गया कि उनके घर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। उत्तम नगर में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपित को पकड़ने की जिम्मेदारी एंटी बर्गलरी सेल को दी गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो शिकायतकर्ता के घर के आसपास एक युवक को घूमते देखा गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे दो जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की अंगूठियां, दो जोड़ी चांदी के झुमके, एक सोने की अंगूठी, दो सोने की नोज पिन आदि सामान बरामद हुआ। इसके अलावा उसके पास से मोबाइल व कार की बैट्री भी जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसका परिवार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से है और गरीबी के कारण 2009 में दिल्ली आया था। उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां जनकपुरी में घरों में काम करती है।
ललित ने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की और दिल्ली आने के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वह अपनी मां के साथ काम करने जाता था, लेकिन जल्द ही गलत संगत में पड़ गया और स्मैक का आदी हो गया। इसके बाद से वह सेंधमारी करने लगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।