Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: कार ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, कारोबारी की फ्लाईओवर से गिरकर मौत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:04 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में एनएच-9 पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार राकेश कुमार अग्रवाल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार मालिक की तलाश कर रही है। मृतक इंदिरापुरम का रहने वाला था।

    Hero Image
    कार ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, कारोबारी की फ्लाईओवर से गिरकर मौत।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। एनएच-नौ पर एक तेज तरफ्तार कार ने बुधवार रात एक कारोबारी की जिंदगी छीन ली। होंडा सिटी कार ने स्कूटी सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार कारोबारी उछलकर फ्लाईओवर से 20 फुट नीचे जा गिरा। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालक अमित ने घायल कारोबारी को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राकेश कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है। पांडव नगर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज किया है। कार जामिया नगर निवासी शकिल अहमद नाम के व्यक्ति पंजीकृत है।

    राकेश कुमार अग्रवाल अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम के वसंधुरा सेक्टर-11 में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। एक बेटी इंजीनियर है। राकेश का अपना कारोबार था। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार रात को कारोबारी किसी काम से दक्षिण दिल्ली गए थे। वह स्कूटी से अकेले वहां से लौट रहे थे।

    वह सराय काले खां होते हुए वह एनएच-नौ से अपने घर जा रहे थे। जब वह पांडव नगर पहुंचे। उसी दौरान दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। काराेबारी उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे। उनके हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोटे आई थीं।

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।