Delhi Crime: 50 चाबियों वाले गुच्छे के साथ महिला चोर गिरफ्तार, पॉश इलाकों के घरों में करती थी चोरी
Delhi Crime दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है जो पॉश इलाकों में घरों में चोरी करती थी। उसके पास से 50 चाबियों का गुच्छा ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास 50 अलग अलग चाबियों वाला गुच्छा बरामद किया है। इन्हीं चाबियों की मदद से वह पॉश इलाकों में घरों का ताला खोलकर चोरी करती थी।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि महिला की पहचान मणिपुर निवासी जायनीला टोंगसिन अनल के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे चोरी का ईयरफोन, पर्स, जूते व एलईडी बरामद की है। इसके अलावा उससे 50 चाबियों वाला एक गुच्छा बरामद किया है।
घरों से कौन सा सामान करती थी चोरी?
मुनिरका निवासी रियांग सिंह ने 11 जून को पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर से किसी ने लैपटॉप, कैमरा, एक एलईडी, बैग सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। इसके अलावा हुमायूंपुर गांव निवासी राबिन ने भी उनके घर से लैपटाप, एक जोड़ी सोने की बाली, एक हीरे की बाली, सोनी हेडफोन, जूते और कुछ नकदी चोरी की शिकायत दी।
पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज से आरोपिता जायनिला टोंगसिन की पहचान कर उसे छतरपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया।
महिला के पास 50 अलग अलग चाबियां भी मिली। उसने बताया कि वह इन्हीं चाबियों से सफदरजंग एन्क्लेव सहित अन्य पॉश इलाकों के बंद घरों का ताला खोलती थी। फिर वहां से कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाती थी। महिला के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।