Delhi Crime: युवती को प्रेम जाल में फंसाकर ले लिए अश्लील वीडियो, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कर दिए वायरल; पुलिस कर रही जांच
दिल्ली में आरोपित ने पीड़िता के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दिए। पीड़िता को जब इसके बारे में पता चला तो वह दंग रह गई। उसने आरोपित से वीडियो प्रसारित करने का विरोध किया। आरोपित ने वीडियो हटाने से इनकार कर दिया और पीड़िता व उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाकर वारदात की सूचना पुलिस को दी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नेहरू विहार इलाके में एक युवक ने पड़ोसी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दिया। पीड़िता के विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिला साइबर सेल थाना मामले की जांच कर रहा है।
युवती युवक को करीब चार वर्षों से उसे जानती है
पीड़िता अपने परिवार के साथ नेहरू विहार क्षेत्र में रहती है। परिवार में पिता और अन्य सदस्य हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोस में एक युवक रहता है। वह करीब चार वर्षों से उसे जानती है। दोनों के बीच बातें होती थी।
यह भी पढ़ें- बिहार के गया से दो बड़े ठग गिरफ्तार, देशभर के हजारों लोगों को ठगा; 10th पास होते ही शुरू किया जालसाजी का धंधा
आरोपित ने पीड़िता के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दिए
आरोप है कि आरोपित ने पीड़िता के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दिए। पीड़िता को जब इसके बारे में पता चला तो वह दंग रह गई। उसने आरोपित से वीडियो प्रसारित करने का विरोध किया। आरोपित ने वीडियो हटाने से इनकार कर दिया और पीड़िता व उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाकर वारदात की सूचना पुलिस को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।