Delhi: गाजियाबाद का 'मटका' झूठ बोलकर दोस्तों को ले गया दिल्ली, फिर गफ्फार मार्केट में डाली 1.50 करोड़ की डकैती
Ghaffar market robbery Update दिल्ली पुलिस ने तीनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया है। सन्नी यादव के निशानदेही पर पुलिस ने डकैती में लूटी गई र ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: सात अक्टूबर देर शाम दिल्ली की गफ्फार मार्केट में मोबाइल एसेसरीज की दुकान में घुसकर हुई 1.5 करोड़ की डकैती के मामले में दिल्ली पुलिस काे कई अहम जानकारियां मिली हैं। वारदात को कुख्यात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था और सभी यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
सभी बदमाशों पर पहले से कई मामले हैं दर्ज
दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला है कि वारदात में छह बदमाश संजय गुर्जर, सन्नी यादव, सुभाष पहलवान, सोनू उर्फ मटका, बंटी और अजय शमिल थे। इनमें संजय गुर्जर, सन्नी यादव, सुभाष पहलवान पर हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
1.50 करोड़ में सिर्फ 10 लाख हुए बरामद
इनमें से तीन बदमाश गाजियाबाद के लोनी में वर्ष 2014 में हत्या के मामले में भी फरार चल थे। गफ्फार मार्केट में वारदात को अंजाम देने के बाद चालाकी दिखाते हुए संजय गुर्जर, सन्नी यादव और सुभाष पहलवान ने गाजियाबाद में समर्पण कर दिया था।
सोनू उर्फ मटका ने बनाई थी डकैती की सूचना
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में सामने आया है कि डकैती की योजना सोनू उर्फ मटका ने बनाई थी, लेकिन अपने साथियों की डकैती की बात न बता कर किसी से लड़ाई करने की बात कही थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद के पैसों काे सन्नी और मटका ने लिया था। इसके बाद में 10 लाख सन्नी को देकर बाकी रकम मटका ने ले ली थी।
मटका अपने दो साथियों के साथ है फरार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी फिलहाल सोनू उर्फ मटका, बंटी और अजय फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मटका की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा की इसे कैसे पता था कि माेबाइल एसेसरीज की दुकान में भारी मात्रा में नकदी है?
भीड़ के बीच डाली थी डकैती
भैरव राज पुरोहित मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। इनकी इनकी करोलबाग के गफ्फार मार्केट में मोबाइल एसेसरीज की दुकान है, दुकान में चार कर्मचारी श्रवण, मुकेश, भूरा और विक्रम है। यह चारों सात अक्टूबर शुक्रवार देर शाम दुकान बंद करने ही वाले थे तभी रात बाइक सवार छह बदमाश आए और दुकान के अंदर घुस गए। वारदात के दौरान वहां पर भारी संख्या में खरीदार मौजूद थे।
चेहरे ढंककर दिया वारदात को अंजाम
खुद की पहचान छिपाने के लिए सभी ने हेलमेट और मास्क से चेहरे ढके हुए थे। तीन बदमाशों ने पिस्टल निकाल के बल पर चारों कर्मचारियों को बंधक बना लिया और शोर मचाने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दुकान में रखे एक बैग को ले गए, जिसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।