Delhi Crime: कई अस्पतालों तक फैला नीरज का नेटवर्क, सर्जरी कराने का झांसा देकर मेडिकल सेंटर लाते थे एजेंट
लैब टेक्नीशियन से पथरी की सर्जरी करा रहे अग्रवाल मेडिकल सेंटर के संचालक डॅा.नीरज अग्रवाल का नेटवर्क सरकारी और निजी अस्पतालों तक फैला है। उसके एजेंट एम्स और सफदरजंग के साथ ही बड़े निजी अस्पतालों के पास सक्रिय हैं। इन अस्पतालों में पथरी और डिलीवरी के लिए आने वाले मरीजों को सस्ते में सर्जरी कराने का झांसा देकर एजेंट अग्रवाल मेडिकल सेंटर लेकर आते थे।

शनि पाथौली, नई दिल्ली। लैब टेक्नीशियन से पथरी की सर्जरी करा रहे अग्रवाल मेडिकल सेंटर के संचालक डॅा.नीरज अग्रवाल का नेटवर्क सरकारी और निजी अस्पतालों तक फैला है। उसके एजेंट एम्स और सफदरजंग के साथ ही बड़े निजी अस्पतालों के पास सक्रिय हैं। इन अस्पतालों में पथरी और डिलीवरी के लिए आने वाले मरीजों को सस्ते में सर्जरी कराने का झांसा देकर एजेंट अग्रवाल मेडिकल सेंटर लेकर आते थे।
ग्रेटर कैलाश-1 स्थित अग्रवाल मेडिकल सेंटर पर गुरुवार को भी कई मरीज सर्जरी कराने के लिए पहुंचे। उन्हें सेंटर पर ताला लगा मिला। वहां पर आसपास के लोगों की भीड़ देखी तो उन्हें फर्जी सर्जन द्वारा पथरी की सर्जरी कराने का मामला पता चला।
गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस ने अग्रवाल मेडिकल सेंटर में फर्जी सर्जन बने लैब टेक्नीशियन से सर्जरी कराने के आरोप में संचालक डॅा.नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॅा.जसप्रीत सिंह के साथ ही फर्जी सर्जन महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। एम्स, सफदरजंग और बड़े निजी अस्पतालों के पास सक्रिय हैं अग्रवाल
मेडिकल सेंटर के दलाल
नीरज अग्रवाल की करतूत सभी को पता चलनी चाहिए। पुलिस को इस रैकेट से जुड़े दलालों का भी पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। राजपाल सिंह, पार्षद, वार्ड श्रीनिवासपुरी इस मामले से जुड़े चारों आरोपितों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में आरोपितों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा बरामद सामान के बारे में जानकारी ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।