Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: चोरी की बाइक से करते थे झपटमारी, सॉफ्टवेयर से मोबाइल अनलॉक कर देते थे बेच

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:19 AM (IST)

    उत्तरी रोहिणी पुलिस ने झपटमार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह चोरी की बाइक से मोबाइल झपटते थे और फिर उन्हें अनलॉक करके बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों से 26 मोबाइल फोन चोरी की बाइक और लैपटॉप बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

    Hero Image
    उत्तरी रोहिणी थाना पुलिस के गिरफ्त में दो झपटमार समेत अन्य आरोपित। सौ दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तरी रोहिणी थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चोरी की बाइक से राहगीरों से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो जाते थे। फिर इस गिरोह से जुड़ा एक आरोपित इनसे मोबाइल फोन एकत्र करने के बाद सॉफ्टवेयर से अनलॉक कर आगे अलग-अलग लोगों से बेच देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में दो झपटमार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आईफोन समेत 26 मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक, एक लैपटाप समेत बाइक के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई एक युवती की शिकायत पर की है, जिनसे दो आरोपित मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए थे।

    पलक झपकते ही झपट लेते थे मोबाइल

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 10 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे उत्तरी रोहिणी थाने में एक झपटमारी की घटना की सूचना मिली। शिकायतकर्ता एक युवती ने बताया कि वह रोहिणी सेक्टर 6 और 7 की डिवाइडिंग रोड के पास खड़ी थी। तभी दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।

    पीड़िता की शिकायत पर उत्तरी रोहिणी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों को पकड़ने के लिए एसएचओ खालिद हुसैन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पवन उर्फ लल्ला और अभितेश गौतम उर्फ चीड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर सह-आरोपित हेमंत उर्फ हेमू को गिरफ्तार किया।

    हेमंत झपटमार पवन और अभितेश से छीने हुए मोबाइल फोन एकत्र करता था, कमीशन लेकर ये फोन रिसीवर तक पहुंचा देता था। हेमंत से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने दो और व्यक्ति वितुल और दिवाकर शर्मा उर्फ पलटू को गिरफ्तार किया।

    जांच से पता चला कि पवन, अभितेश और दिवाकर द्वारा रोहिणी और आसपास के इलाकों में झपटमारी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसाइकिल को छिपाता था। स्नैच किए गए फोन को सह-आरोपित हेमंत के माध्यम से बिक्री के लिए भेजा जाता था।

    आइफोन के आइइएमआई को भी बदलने की करते थे कोशिश

    27 जुलाई को वितुल के भाई अतुल को गिरफ्तार किया गया। जिसने छीने गए दो आईफोन-15 को बागपत, यूपी के बाबर मलिक को 10 हजार रुपये में बेची थी। जिसकी रकम उसने अपने बैंक खाते में ली।

    निशानदेही पर छापेमारी के दौरान, चार आईफोन बरामद किए गए, जिनमें से दो के आईईएमआई नंबर छेड़छाड़ किए गए थे। एक लैपटाप भी बरामद हुआ। जिसमें इंस्टाल एक साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर छीने हुए हुए फोनों को अनलाक करने और रीप्रोग्राम करने में किया जाता था।

    आरोपित कई आपराधिक मामलों में रहे हैं शामिल

    पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपित पवन उर्फ लल्ला झपटमारी के चार मामले में शामिल रहा है। वितुल पर झपटमारी और चोरी के पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित दिवाकर शर्मा उर्फ पलटू डकैती और हत्या के प्रयास के दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।