Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चेन स्नैचर कपल' गिरफ्तार, पत्नी खींचती थी चेन और चोरी की स्कूटी पर पति के साथ हो जाती थी फरार

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:11 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने झपटमारी करने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है। दंपती चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल कर महिलाओं से सोने की चेन छीनते थे। दिल्ली पुलिस की टीम ने 300 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया और चोरी की स्कूटी और चेन बरामद की।

    Hero Image
    चोरी की बाइक से झपटमारी करने वाले दंपती पकड़े गए

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: चोरी की स्कूरी पर झपटमारी करने वाले एक दंपती को रानीबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक महिला से सोने की चेन झपट ली थी।

    शिकायत के आधार पर पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपित दंपती को पकड़ लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपती लूटपाट करने से पहले एक वाहन चोरी करते थे और बाद में इसी का इस्तेमाल कर वारदात अंजाम देते थे।

    पति पर 10 और पत्नी पर दर्ज हैं पांच मामले

    बदमाश ने बताया कि चोरी की स्कूटी से वारदात करने का मकसद पुलिस से बचना था। जांच में पता चला कि राहुल पर पहले से दस आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं उसकी पत्नी पर पांच मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 25 जून रानीबाग थाना पुलिस को ऋषि नगर में झपटमारी की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक महिला मिली।

    जिसने बताया कि वह रानीबाग की ऋषि नगर की रहने वाली है। वह अपने घर से पास के एरोबिक सेंटर जा रही थी। एकता बुटीक के पास एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी आई।

    पत्नी खींचती थी चेन, फिर पति के साथ स्कूटी पर हो जाती थी फरार

    वाहन को एक युवक चला रहा था, जबकि पीछे गुलाबी रंग का सूट पहने एक महिला बैठी थी। पीछे बैठी महिला उसके पास आई और एक झटके से सोने की चेन छीन ली और स्कूटी पर सवार होकर भाग गई।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी प्रभांशु कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास सहित बदमाशों के भागने की दिशा में लगे तीन सौ सीसीटीवी कैमरे की जांच की।

    कैमरे की जांच करते हुए पुलिस टीम नांगलोई पहुंची। इस बीच फुटेज में कैद स्कूटी नंबर की जांच करने पर पता चला कि स्कूटी निहाल विहार इलाके से चुराई गई थी।

    उत्तम नगर के हस्तसाल में छिपकर रह रहा था दंपती 

    नांगलोई में मौजूद मुखबिरों से पता चला कि बदमाश का नाम राहुल उर्फ मोटा है, जो अपनी पत्नी के साथ वारदात को अंजाम देता है। जो सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं।

    पुलिस को पता चला कि दंपती उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में छिपकर रह रहे हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिये रविवार को दंपती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल स्कूटी के अलावा दो तोले की सोने की चेन बरामद कर ली।