Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: शेफ का करते थे काम, वीकेंड पर लूट की वारदात को देते थे अंजाम; दो गिरफ्तार

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:54 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में वीकेंड पर लूटपाट करने वाले दो शेफ गिरफ्तार किए गए हैं। एंटी स्नेचिंग सेल ने आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा। आरोपियों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    वीकेंड पर लूटपाट करने वाले दो शेफ गिरफ्तार | फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जल्दी पैसा बनाने के चक्कर में वीकेंड पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शेफ को दक्षिणी पश्चिम जिले की एंटी स्नेचिंग सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राजेंद्र उर्फ राजू सुनार और अंकित सुनार दोनों निवासी गांव घिटोरनी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध में प्रयुक्त पल्सर बाइक व लूटका एक मोबाइल भी बरामद। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से दस किलोमीटर के दायरे में 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस आरोपितों तक पहुंची।

    दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक नौ जून को नरेश चौधरी नामक व्यक्ति ने वसंत कुंज दक्षिण थाने में लूट का मामला दर्ज कराया। आठ और नौ जून की दरम्यानी रात जब वह अपने घर जा रहे थे, तो दो व्यक्ति बाइक पर आए, उनके साथ मारपीट की और फोर्टिस अस्पताल के पास उनका मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया।

    उसी रात ऐसा ही एक और मामला कियामग्लोरिया देवी ने किशनगढ़ थाने में दर्ज कराया। इस पर केस एंटी स्नेचिंग सेल को सौंपा गया। टीम ने घटनास्थल के 10 किलोमीटर के दायरे में 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। खुफिया जानकारी और मैनुअल निगरानी के आधार टीन ने राजेंद्र उर्फ राजू सुनार और अंकित सुनार को गिरफ्तार किया।

    दोनों आरोपी भारत में पैदा हुए सगे भाई हैं लेकिन उनका स्थायी पता गांव शांतिपुर, जिला गुल्मी, जोन लुंबिनी, नेपाल है। दोनों गुरुग्राम, हरियाणा में शेफ के रूप में काम करते हैं। जल्दी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने बिना किसी नंबर प्लेट वाली बाइक पर रात में मोबाइल फोन लूटना शुरू कर दिया।