Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे को स्कूल लेने जा रही महिला से बुलेट सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:28 PM (IST)

    दिल्ली के शालीमार बाग में महिला से चेन स्नैचिंग की घटना हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से लूटी हुई चेन और बाइक बरामद हुई है। एक अन्य घटना में सुभाष प्लेस इलाके से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चोरी हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    बेटे को स्कूल लेने जा रही महिला से बुलेट सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपटी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग थाना क्षेत्र में बच्चे को स्कूल लेने जा रही महिला से बुलेट सवार बदमाशों ने सोने की झपट ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी से छीनी हुई सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल बुलेट बाइक भी बरामद कर ली। आरोपित की पहचान अर्पित दहिया के रूप में हुई।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 12 अगस्त को पीड़िता काजल कुमारी ने बताया कि जब वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रही थीं, तभी रायल एनफील्ड बुलेट पर सवार दो व्यक्तियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली।

    अपराध करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान स्थापित करने की कोशिश की।

    इस दौरान बुलेट चलाते हुए आरोपी अर्पित दहिया को पकड़ लिया। पुलिस फरार इसके दूसरे साथी का पता लगा रही है।

    मोबाइल छीनने वाला पकड़ा गया

    वहीं, सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र से इ-रिक्शा से जा रहे शख्स से मोबाइल फोन छीनने वाला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हो गया।

    आरोपी की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। 28 अगस्त को पीड़ित परसुराम यादव ने पुलिस को बताया कि वह 7:30 बजे शाम को जब वह एक ई-रिक्शा से एम-ब्लाक, शकुरपुर, बुध बाजार के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात लड़का उनके पास आया और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। था।