Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: शास्त्री पार्क में लूट का CCTV वीडियो आया सामने, बदमाशों ने दुकान मालिक के पैर में मारी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 11:34 AM (IST)

    Delhi Crime सोमवार देर रात शास्त्री पार्क में हुई एक दुकान से लूट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश दुकानदार के पैर में गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Delhi Crime: CCTV Shastri Park areas robbery CCTV video has come out, miscreants shot shop owner leg

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों में सोमवार देर रात शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ लूटपाट को अंजाम दिया था, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी दुकान को बंद करने की तैयारियां कर रहा है और रुपयों से भरे अपने बैग को दुकान के बाहर बने एक गेट पर टांग देते। इसके बाद वहां दो बाइक सवार व्यक्ति पहुंचे हैं, जिसमें से एक दुकान मालिक से बात करने लगता है तो दूसरा वहां टंगे बैग को लेकर फरार हो जाता है।

    वहीं, वीडियो में दुकान मालिक बदमाशों के पीछे भागता है, लेकिन पैर में गोली लगने के बाद वह हताश होकर पड़ोसी की दुकान के आगे बैठ जाता है।

    यहां देखें वीडियो

    रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश

    शास्त्री पार्क इलाके में हुई इस लूटपाट की घटना के वीडियो को समाचार गोली मारकर दिया लूट को अंजाम एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। एजेंसी ने वीडियो शेयर कर लिखा, शास्त्री पार्क इलाके में कल रात 11 बजे एक मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले शख्स के साथ हुई लूटपाट।

    मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

    रिपोर्ट की मानें तो बदमाशों ने दुकान मालिक के पैर में गोली मारी दी, जिसके बाद वह रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।