Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा जबरन वसूली करने वाला कुख्यात अपराधी, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:24 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली करने वाले एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह कैफ नाम के व्यक्ति के निर्देश पर दुकानदारों को धमकाने के लिए हथियार रखता था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    जबरन वसूली करने वाला कुख्यात बदमाश अवैध हथियार के साथ दबोचा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में जबरन वसूली के लिए अवैध हथियार रखने वाले एक कुख्यात अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो पिस्टल और तीन कारतूस बराम किए गए हैं।

    आरोपी की पहचान मंगोलपुरी के शहजाद उर्फ उवेश के रूप में हुई है, जो आदतन अपराधी है और प्रेम नगर थाने में हत्या के प्रयास और सुल्तानपुरी थाने में जबरन अपहरण के एक मामले में भी शामिल रहा है।

    उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, नौ सितंबर को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपित रात में मेट्रो वाक के पास रोहिणी क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर एसीपी कैलाश चंद्र की देखरेख में और इंस्पेक्टर उमेश राणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने जाल बिछाया और आधी रात के आसपास एक संदिग्ध को से जी3एस सिनेमा हाल की ओर आते देखा गया। मुखबिर से उसकी पहचान के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए।

    वहीं, पूछताछ में उसने बताया कि वह कैफ नाम के एक व्यक्ति के निर्देश पर जबरन वसूली के लिए छोटे विक्रेताओं और दुकानदारों को धमकाने के लिए हथियार रखता था। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपित की तलाश में जुटी है।