Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल पहले पीटने का बदला लेने के लिए डाली थी 25 लाख की डकैती, पांच आरोपित पकड़े

    Updated: Fri, 02 May 2025 05:46 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आनंद पर्वत में 25 लाख रुपये की डकैती के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11.45 लाख रुपये नकद बरामद हुए। वर्ष 2024 में पीटने का बदला लेने को डकैती डाली थी गाजियाबाद और नोएडा में छापेमारी करके आरोपियों को पकड़ा।

    Hero Image
    मामूली बात पर पीटने का बदला लेने के लिए डाली थी डकैती। सौ. दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आनंद पर्वत में घर में घुसकर हथियारों के बल पर 25 लाख रुपये की डकैती करने के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 11.45 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान मनीष उर्फ जतिन, आयुष उर्फ इशु, राहुल उर्फ मिर्जा, जतिन उर्फ बाबी और सचिन उर्फ गौरव के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक एक मई को आनंद पर्वत की महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

    महिला ने बताया था कि 30 अप्रैल को चार डकैत उसके घर में घुसे और बंदूक की नोक पर बांधकर करीब 25 लाख रुपये लूट लिए और उसे घर के अंदर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने 100 से अधिक कैमरों की जांच की।

    इस दौरान, सिपाही सुनील को एक आरोपित मनीष की पहचान के बारे में इनपुट मिला, जो अपने साथियों के साथ अपराध के बाद गाजियाबाद में छिपा था। एसीपी रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन और महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुदामापुरी, गाजियाबाद और हैबतपुर, गौतमबुद्ध नगर में छापेमारी मनीष को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड मनीष ने बताया कि वह 2018 के हत्या के प्रयास के मामले में शिकायतकर्ता महिला के भाई जितेंद्र का सह-सहयोगी था। 2024 में उसे एक छोटी सी बात पर जितेंद्र ने पीटा था और इसलिए उसने डकैती डालकर बदला लिया।

    उसे पता था कि जितेंद्र का परिवार टैंक रोड, प्रसाद नगर में कपड़े का व्यवसाय करता है और फाइनेंसर भी है और वे हमेशा घर पर पैसा रखते हैं। इसलिए, पूरी साजिश उसी ने रची और उसने आयुष को हथियारों और अन्य लोगों की व्यवस्था करने का काम सौंपा।

    उसके निर्देश पर, आयुष ने अपने चार साथियों राहुल, जतिन, सचिन और अन्य को शामिल किया। डकैती को अंजाम देने के बाद में वे हैबतपुर पहुंचे और लूट का माल आपस में बांटा। आरोपित जतिन ने लूटे गए पैसों से 2.82 लाख कीमत की एक नई मोटर साइकिल और दो मोबाइल फोन खरीदे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

    यह भी पढ़े: महंगी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दुबई से हो रहा था संचालन; सप्लायर और रिसीवर सहित आठ गिरफ्तार