Delhi Crime: खुद को पुलिसवाला बताकर दुष्कर्म के आरोपी का हथियार लाइसेंस रद्द, DU स्टूडेंट के साथ की थी दरिंदगी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि वर्ष 2011 में बसंत विहार इलाके में हुई एक हत्या में चश्मदीद गवाह था। उसे जान का खतरा था ऐसे में कोर्ट के आदेश पर उसे सुरक्षा भी मुहैया कराई थी। जान का खतरा होने का हवाला देते हुए रवि ने दिल्ली पुलिस से पिस्टल का लाइसेंस का आवेदन किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रोहिणी इलाके में सात जुलाई को प्रेमी युगल का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि सोलंकी के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। आरोपित दिल्ली पुलिस द्वारा जारी हथियार के लाइसेंस को दिखाकर खुद को दिल्ली पुलिस का कर्मी बताता था। इसके जरिए आराेपित ने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि वर्ष 2011 में बसंत विहार इलाके में हुई एक हत्या में चश्मदीद गवाह था। उसे जान का खतरा था। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर उसे सुरक्षा भी मुहैया कराई थी। जान का खतरा होने का हवाला देते हुए रवि ने दिल्ली पुलिस से पिस्टल का लाइसेंस का आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2021 तक उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि सात जुलाई की शाम रोहिणी इलाके में छात्रा अपने अपार्टमेंट में अपने दोस्त के साथ पहुंची थी। कार से उतरकर वह अपने अपार्टमेंट की सीढ़ियों तक पहुंची, तभी एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताया और एक कार्ड भी दिखाया, जिस पर दिल्ली पुलिस का लोगो बना था। उसने कार्ड दिखाने के बाद उसे अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद उसने पीड़िता से कहा कि उसके पास उसकी और उसके दोस्त के वीडियो हैं। अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।
आरोपित ने पीड़िता को धमकाया और ब्लैकमेल कर बिल्डिंग की छत पर ले गया, वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पीड़िता की मदद से आरोपित को स्केच बनावाया। इससे आरोपित की शिनाख्त बाहरी दिल्ली के पूठ खुर्द के रहने वाले रवि सोलंकी के तौर पर हुई।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।