Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi cricket mess: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित भंडारी और एक पूर्व खिलाड़ी पर भी FIR

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 08:10 AM (IST)

    Delhi cricket mess पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान हुई मारपीट के मामले में अब मामला दर्ज हुआ है।

    Delhi cricket mess: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित भंडारी और एक पूर्व खिलाड़ी पर भी FIR

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान हुई मारपीट के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित भंडारी सहित पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रहे सुखविंदर सिंह और रणजी टीम के मुख्य कोच मिथुन मन्हास के खिलाफ कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। अनुज की शिकायत पर तीस हजारी कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। उस समय पुलिस ने अमित भंडारी की शिकायत पर अनुज डेढ़ा और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की तरफ से 18 फरवरी 2020 को दर्ज एफआइआर में डेढ़ा ने आरोप लगाया है कि पिछले साल दिल्ली एंड डिस्टिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) सेलेक्शन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन पर उनका चयन हुआ था। तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी और चयनकर्ता सुखविंदर उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनके भाई अमित डेढ़ा को मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि उनसे उस समय 25 लाख रुपये की मांग की गई थी।

    अनुज डेढ़ा का आरोप है कि उनके भाई ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो अमित भंडारी नाराज हो गए थे। अमित भंडारी और सुखविंदर सिंह ने दोबारा उनके भाई को मिलने के लिए बुलाया और फिर 15 लाख रुपये की मांग की थी। भाई ने जब पैसे देने से मना किया तो दोनों ने टीम में चयन नहीं करने और एकता क्लब से लीग खेलने पर बैन लगाने की धमकी दी थी। इसके बाद वह रणजी टीम में नहीं चुने गए थे। अनुज का आरोप है कि जब वह 11 फरवरी 2019 को सेंट स्टीफन ग्राउंड में गए थे, तो अमित भंडारी ने उन्हें अपने पास बुलाकर कहा कि अगर तुम्हारा भाई पैसे दे देता है, तो तुम्हारा चयन हो जाता।

    एफआइआर में अनुज डेढ़ा ने दावा किया है कि उन्होंने अमित भंडारी की बात का विरोध किया तो सुखविंदर सिंह ने उनको थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मिथुन मन्हास समेत तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब बचने की कोशिश की तो अमित भंडारी ने बल्ले से उनके सिर पर मारा। अनुज ने आरोप लगाया है कि दबाव में पुलिस ने उस समय उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

    अमित भंडारी का यह था आरोप

    तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी का आरोप था कि अनुज डेढ़ा हॉकी और डंडों से लैस करीब एक दर्जन हमलावरों के साथ आया था। वह खुद का टीम में चयन नहीं होने को लेकर सवाल करने लगा। सुखविंदर सिंह और मिथुन मन्हास उनके करीब बैठे थे। भंडारी का दावा था कि अनुज के सिर पर चोट ग्राउंड के गेट पर टकराने से लगी थी।