Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पकड़े गए फर्जी फार्मासिस्टों पर बड़ी कार्रवाई, 36 के लाइसेंस रद; ब्लैक लिस्ट भी किए गए

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:21 PM (IST)

    दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने फर्जी कागजों के आधार पर फार्मासिस्ट बने 36 लोगों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अप्रैल 2025 में इन्हें गिरफ्तार किया था। ये फर्जी डिग्री से लाइसेंस लेकर दवा दुकानें चला रहे थे। विभाग ने इनके नाम पर चल रही 26 दुकानों को बंद करा दिया है और अब दवा के अवैध कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है।

    Hero Image
    दिल्ली में पकड़े गए फर्जी फार्मासिस्टों पर बड़ी कार्रवाई, 36 के लाइसेंस रद।

    अनूप कुमार सिंह, नई दिल्ली। फर्जी कागजों के आधार पर आपसी मिलीभगत से फार्मासिस्ट बनने वाले दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए 36 फार्मासिस्टों पर दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दवा लाइसेंस को रद कर उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई के आन लाइन इंड्रोर्स करने से फर्जी डिग्री धारक 36 फार्मासिस्ट अब न तो दिल्ली में और न ही दिल्ली के बाहर अपनी डिग्री के आधार पर दवा बिक्री का लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। इनके नाम पर जारी दवा बिक्री लाइसेंस पर दिल्ली में चल रहीं दवा की दुकानों को विभाग पहले ही बंद करा चुका है।

    बिना योग्यता के फार्मासिस्ट का लाइसेंस हासिल किया

    दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के अप्रैल 2025 में 35 फर्जी फार्मासिस्टों की गिरफ्तारी के आधार पर की है। आरोप है कि इन्होंने फर्जी शैक्षणिक डिग्रियों के आधार पर बिना योग्यता के फार्मासिस्ट का लाइसेंस हासिल किया था। इस मामले में बाद में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिससे इनकी संख्या 36 हो गई थी।

    लाइसेंस इन फर्जी फार्मासिस्टों के नाम पर

    पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि ये लोग बिना वैध योग्यता के दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दवा दुकानों का संचालन भी कर रहे थे। इसके बाद दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस तरह चलाई जा रही 26 दुकानों को तत्काल प्रभाव से दवा बिक्री के लिए बंद करा दिया था, जिनके लाइसेंस इन फर्जी फार्मासिस्टों के नाम पर थे।

    दवा के अवैध कारोबार पर भी लगाम लगेगी

    दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने जानकारी दी कि इस कार्रवाई से दवा के अवैध कारोबार पर भी लगाम लगेगी। शेष 10 दुकानों का पता लगाने के लिए विभाग ने दिल्ली पुलिस से सहयोग मांगा है, क्योंकि कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी लाइसेंस हटाकर नए लाइसेंस प्रदर्शित कर दिए हैं। दिल्ली ड्रग्स कंडो विभाग की इस कार्रवाई से दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।